सुपर-12 मुकाबला : जीत से अंत करने उतरेगी शास्त्री-कोहली की जोड़ी

Last Updated 08 Nov 2021 02:22:09 AM IST

भारतीय क्रिकेट में कुछ नए अध्याय जोड़ने वाली निर्वतमान मुख्य कोच रवि शास्त्री और छोटे प्रारूप में कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके विराट कोहली की जोड़ी टीम के टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद अब सोमवार को नामीबिया के खिलाफ सुपर 12 के अंतिम लीग मैच में जीत के साथ अपना अभियान समाप्त करने की कोशिश करेगी।


सुपर-12 मुकाबला : जीत से अंत करने उतरेगी शास्त्री-कोहली की जोड़ी

न्यूजीलैंड ने भारतीय समयानुसार शाम छह बजकर 30 मिनट पर अफगानिस्तान के खिलाफ विजयी रन बनाया जिससे भारतीय प्रशंसक भी निराश हो गए क्योंकि इससे भारत सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।

मैच भारतीय समय के अनुसार आज शाम 7.30 बजे से

भारतीय खेमे की निराशा का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक मीडिया वाट्सएप ग्रुप में पत्रकारों के लिए एक संदेश आया, ‘शाम को वैकल्पिक अभ्यास सत्र रद्द कर दिया गया है।’

भारतीयों की यह निराशा समझी जा सकती है क्योंकि 2012 के बाद यह पहला अवसर है जबकि भारत आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह नहीं बना पाया।

भारतीय खिलाड़ियों की निगाहें भी अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर टिकी थी लेकिन उन्हें मैच की पहली पारी के बाद ही पता चल गया था कि उन्हें जल्द ही स्वदेश के लिए उड़ान पकड़नी होगी। इससे उन्हें लंबे समय बाद बायो बबल से बाहर रहने का मौका मिलेगा।

नामीबिया के खिलाफ भारतीय टीम निश्चित तौर पर बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। इस मैच के लिए राहुल चाहर और इशान किशन जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जबकि भारत को आईसीसी प्रतियोगिता में इस तरह का औपचारिक मैच खेलना पड़ रहा है।

इससे पहले उसे ऐसी स्थिति का सामना विश्व कप 1992 में करना पड़ा था जब उसने सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था।

यह पहला अवसर नहीं है जबकि भारतीय टीम किसी वैश्विक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंची हो लेकिन इतनी निराशाजनक स्थिति कभी नहीं रही। भारत पहली बार विश्व कप (टी-20 और वनडे) में पाकिस्तान से पराजित हुआ। शास्त्री और उनके कोचिंग स्टाफ का यह आखिरी मैच होगा। जहां तक कोहली का सवाल है तो उन्हें आने वाले दिनों में वनडे की कप्तानी भी गंवानी भी पड़ सकती है।

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment