कोविड-19 राहत कार्यों में जुटे पांड्या ब्रदर्स, पीड़ितों के लिए भेजा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का नया बैच
भारतीय क्रिकेट के पंड्या बंधु हार्दिक और क्रुणाल फिर से कोविड-19 महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं और संबंधित केंद्रों को आक्सीजन कंसंट्रेटर भेज रहे हैं।
![]() पांड्या ब्रदर्स, पीड़ितों के लिए भेजा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (file photo) |
भारत की तरफ से वनडे और टी20 खेल चुके बड़े भाई क्रुणाल ने सोमवार को ट्विटर के जरिये यह जानकारी साझा की।
क्रुणाल ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ''आक्सीजन कंसंट्रेटर की नयी खेप को हर किसी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के साथ कोविड केंद्रों में भेजा जा रहा है। ''
हार्दिक ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि मिलकर इस महामारी के खिलाफ जंग को जीता जा सकता है।
हार्दिक ने कहा, ''हम एक कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं और मिलकर हम इसे जीत सकते हैं। ''
We’re in the middle of a tough battle that we can win by working together https://t.co/VHgeX2NKIT
— hardik pandya (@hardikpandya7) May 24, 2021
इस महीने के शुरू में हार्दिक ने घोषणा की थी कि उनके भाई क्रुणाल सहित उनका पूरा परिवार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी से लड़ने के लिये 200 आक्सीजन कंसंट्रेटर दान करेंगे।
| Tweet![]() |