WTC फाइनल और इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का क्वारंटीन शुरू

Last Updated 21 May 2021 03:53:44 PM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम की यहां शुक्रवार को अनिवार्य क्वारंटीन अवधि शुरू हो गई है।


मुंबई और उसके आसपास रहने वाले खिलाड़ियों को छोड़ कर टेस्ट टीम के अन्य सभी सदस्य क्वारंटीन में चले गए हैं।

वहीं पहले से ही मुंबई में रह रहे सदस्य 24 मई को क्वारंटीन में आएंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ियों को चार्टर उड़ानों से मुंबई लाया गया है।

सभी खिलाड़ी अब 12 दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे और दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

रवाना होने से पहले टीम के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
 

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment