BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को क्वारंटीन में जाने के लिए कहा
Last Updated 04 May 2021 06:27:35 PM IST
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को क्वारंटीन में जाने के लिए कहा है।
![]() बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़यिों और सपोर्ट स्टाफ को क्वारंटीन में जाने के लिए कहा |
जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा के कोरोना संक्रमित होने और 29 अप्रैल को दिल्ली के कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेले गए मुकाबले के मद्देनजर यह निर्देश दिया है, क्योंकि केकेआर के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
दिल्ली की टीम फिलहाल अहमदाबाद में है।
दिल्ली कैपिटल्स के अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने अपना आखिरी मुकाबला केकेआर के खिलाफ खेला था, इसलिए हमें क्वारंटीन में जाने की सलाह दी गई है और हम सभी अपने-अपने कमरों में आईसोलेशन में हैं, हालांकि अभी हमें यह नहीं पता है कि क्वारंटीन की अवधि क्या होगी।’’
| Tweet![]() |