आईपीएल-14 : कोलकाता ने पंजाब को 9 विकेट पर 123 रनों पर रोका
Last Updated 26 Apr 2021 09:27:52 PM IST
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सोमवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 21वें मैच में पंजाब किंग्स को निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रनों पर रोक दिया।
![]() आईपीएल-14 : कोलकाता ने पंजाब को 9 विकेट पर 123 रनों पर रोका |
पंजाब किंग्स के लिए मयंक अग्रवाल ने 34 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की बदौलत 19 रन बनाए।
वहीं, कप्तान लोकेश राहुल ने भी 19 रनों का योगदान दिया। अंत में क्रिस जॉर्डन ने 18 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेलकर पंजाब को 123 तक पहुंचाया।
कोलकाता की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन और पैट कमिंस तथा सुनील नारायण ने दो-दो, जबकि शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिए।
| Tweet![]() |