आईपीएल 14 : मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया
Last Updated 20 Apr 2021 07:24:59 PM IST
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 13वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
![]() मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया |
मुंबई ने पिछले सीजन में दिल्ली को हराकर आईपीएल का खिताब जीता था और दिल्ली के पास अब उस हार का बदला लेने का मौका रहेगा। मुंबई ने इस मुकाबले के लिए एडम मिलने की जगह जयंत यादव को शामिल किया है, जबकि दिल्ली ने शिमरॉन हेत्मायेर और अमित मिश्रा को टीम में जगह दी है।
मुंबई और दिल्ली ने अपने-अपने पिछले मुकाबले जीते हैं और दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले को जीत लय बरकरार रखने पर होगी। दिल्ली की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे और मुंबई की टीम इतने ही अंक लेकर चौथे नंबर पर है।
| Tweet![]() |