KKR vs MI : मुंबई इंडियन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रन से हराया, चाहर ने जीत का श्रेय कप्तान रोहित को दिया

Last Updated 14 Apr 2021 12:01:51 PM IST

लेग स्पिनर राहुल चाहर ने कहा कि उनका मानना था कि सिर्फ स्पिनर ही मैच का रुख बदल सकते हैं लेकिन यह कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा था जिसके कारण वह मंगलवार को यहां फिरकी का जादू चलाते हुए मुंबई इंडियन्स को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 10 रन की जीत दिलाने में सफल रहे।


मुंबई के 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 72 रन की साझेदारी की जिसके बाद टीम को अंतिम 10 ओवर में सिर्फ 72 रन की जरूरत थी लेकिन 21 साल के चाहर ने 27 रन पर चार विकेट चटकाकर मैच का रुख बदल दिया।

चाहर ने मैच के बाद आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘उन्होंने मुझे कहा, ‘ आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करो... तुम अच्छी गेंदबाजी कर रहे हो, कभी कभी मैं भी नहीं समझ पाता (नेट पर तुम्हारे वैरिएशन)। वे (नाइट राइडर्स के बल्लेबाज) भी ऐसा ही महसूस करेंगे। बस अपना ध्यान केंद्रित रखो, अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करो और स्पिन करने का प्रयास करो’’।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता था कि इस तरह के मैच में अगर कोई मैच का रुख बदल सकता था तो वे स्पिनर थे। मुझे हमेशा से आत्मविश्वास था। ’’

भारत के लिए तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले चाहर ने कहा कि उन्होंने अधिक दबाव महसूस नहीं किया क्योंकि उन्हें नेट्स पर हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने की आदत है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं नेट्स पर भारत के शीर्ष खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने का आदी हूं और जब आप ऐसा करते हो तो इस तरह के मैच में आप पर कम दबाव होता है। इसलिए मेरे दिमाग में कुछ नहीं चल रहा था।’’

चाहर ने कहा, ‘‘यह मुंबई इंडियन्स में मेरा चौथा साल है, मैं पोलार्ड, हार्दिक जैसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करता हूं जिन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हिटर में शुमार किया जाता है। इसलिए मैं अधिक दबाव महसूस नहीं करता।’’
 

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment