पुणे वनडे : भारत ने इंग्लैंड को रन 66 से हराया, कृणाल ने लगाया अर्धशतक

Last Updated 23 Mar 2021 09:17:46 PM IST

भारत ने मंगलवार यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 66 रन से हरा कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत के 317 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 251 रन ही बना सकी।


पुणे वनडे : भारत ने इंग्लैंड को रन से हराया, कृणाल ने लगाया अर्धशतक

बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद प्रसिद्ध कृष्णा (4/54) और शार्दुल ठाकुर (3/37) के नेतृत्व में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 66 रनों हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.1 ओवर में 251 रन ही बना सकी।


इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 66 गेंदों पर छह चौकों और सात छक्कों की मदद से सर्वाधिक 94 रन बनाए। उनके अलावा जेसन रॉय ने 46, मोइन अली ने 30, कप्तान इयोन मोर्गन ने 22 और सैम बिलिंग्स ने 18 रन बनाए।

भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने चार, शार्दुल ठाकुर ने तीन, भुवनेश्वर कुमार ने दो और क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट लिया।

इससे पहले शिखर धवन (98) और कप्तान विराट कोहली (56) के बाद लोकेश राहुल (नाबाद 62) तथा वनडे में डेब्यू कर रहे क्रुणाल पंडया (नाबाद 58) के बीच छठे विकेट के लिए 61 गेंदों पर हुई 112 रनों की अविजित शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ने मंगलवार यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 318 रन का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

मेजबान टीम के लिए रोहित शर्मा (28) और शिखर ने धीमी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 92 गेंदों पर 64 रन की साझेदारी की। बेन स्टोक्स ने रोहित को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी का अंत किया। रोहित ने 42 गेंदों पर चार चौके लगाए।

उनके आउट होने के बाद शिखर और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 102 गेंदों पर 105 रन जोड़कर भारत को मजबूती दी। कोहली के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने 187 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर (6), 197 के स्कोर पर शिखर और फिर 205 के स्कोर पर हार्दिक पंडया (1) का विकेट गंवा दिया।



शिखर अपने करियर का 18वां शतक पूरा करने से मात्र दो रन से चूक गए। वह वनडे में अब तक छठी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं। शिखर ने 106 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के की बदौलत अपना 31वां अर्धशतक लगाया। कोहली ने 60 गेंदों पर छह चौके लगाए।

इसके बाद राहुल और क्रुणाल ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके भारत को पांच विकेट पर 317 रनों तक पहुंचा दिया।

क्रुणाल वनडे इतिहास में पदार्पण मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 26 गेंदों पर 50 रन पूरा करने वाले क्रुणाल ने 31 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के जबकि राहुल ने 43 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के लगाए।

इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने तीन और मार्क वुड ने दो विकेट चटकाए।

समयलाइव डेस्क/आईएएनएस
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment