सुनील गावस्कर ने भारत को टेस्ट डेब्यू के 50 साल पूरे किए, किया गया सम्मानित

Last Updated 06 Mar 2021 03:20:48 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को उनके टेस्ट डेब्यू के 50 वर्ष पूरे होने पर शनिवार को सम्मानित किया गया।


गावस्कर को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक के समय गुजरात क्रिकेट संघ ने एक विशेष भारतीय कैप भेंट की।

भारतीय टीम के बल्लेबाज गावस्कर ने 50 वर्ष पहले छह मार्च 1971 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में पदार्पण किया था। उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 65 और दूसरी पारी में नाबाद 67 रन बनाए थे और भारत ने यह मुकाबला सात विकेट से जीता था।

गावस्कर ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने 10000 टेस्ट रन बनाए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 34 साल पहले अहमदाबाद में हासिल की थी।

गावस्कर ने 16 साल के अपने टेस्ट करियर में 10122 रन बनाए जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं।
 

आईएएनएस
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment