अहमदाबाद टेस्ट : इंग्लैंड को 205 पर समेटने के बाद, भारत की खराब शुरुआत

Last Updated 04 Mar 2021 05:10:10 PM IST

अक्षर पटेल (4/68) के नेतृत्व में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर ढेर कर दी।


अक्षर पटेल

भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 24 रन बना लिए हैं और वह अभी 181 रन पीछे है। स्टंप्स तक चेतेश्वर पुजारा 36 गेंदों पर एक चौके के सहारे 15 रन और रोहित शर्मा 34 गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने एक विकेट लिया।

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड की टीम खराब शुरुआत के बाद संभल नहीं सकी और पहले दिन ही ऑलआउट हो गई।

इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 121 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 55 रन बनाए। उनके अलावा डेनियल लॉरेंस ने 46, ओली पोप ने 29 और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन बनाए जबकि जेम्स एंडरसन 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की ओर से अक्षर के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 47 रन देकर तीन विकेट , मोहम्मद सिराज ने 45 रन देकर दो विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने 14 रन देकर एक विकेट लिया। ईशांत शर्मा 23 रन देकर खाली हाथ रहे।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को स्कोर इस प्रकार रहा:
इंग्लैंड पहली पारी
जैक काल्री का सिराज बो अक्षर................09
डोमिनिक सिब्ले बो अक्षर....................02
जॉनी बेयरस्टो पगबाधा बो सिराज...............28
जो रुट पगबाधा बो सिराज....................05
बेन स्टोक्स पगबाधा बो सुंदर..................55
ओली पोप का शुभमन बो अश्विन................29
डैनियल लॉरेंस स्टं पंत बो अक्षर................46
बेन फोक्स का रहाणे बो अश्विन.................01
डोम बेस पगबाधा बो अक्षर...................03
जैक लीच पगबाधा बो अश्विन..................07
जेम्स एंडरसन नाबाद.......................10
अतिरिक्त: 10
कुल: 75.5 ओवर में 205
विकेट पतन: 1-10, 2-15, 3-30, 4-78, 5-121, 6-166, 7-170, 8-188, 9-189, 10-205
गेंदबाजी:
इशांत............9-2-23-0
सिराज...........14-2-45-2
अक्षर............26-7-68-4
अश्विन..........19.5-4-47-3
सुंदर............7-1-14-1

भारत (पहली पारी)

शुभमगिल एलबीडल्यू एंडरसन..................00

रोहित शर्मा (नाबाद) ................................08

चेतेश्वर पुजारा (नाबाद) ............................15

कुल 24/1 (12 ओवर)

विकेट पतन : 1-0

गेंदबाजी :

एंडरसन 5-5-0-1

बेन स्टोक्स 2-1-4-0

जैक लीच 4-0-16-0

डोम बेस 1-0-4-0

आईएएनएस
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment