मेरा काम विराट की मदद करना है

Last Updated 04 Feb 2021 02:06:32 AM IST

अजिंक्या रहाणे ने बतौर कप्तान आस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभायी थी लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली चुनौतीपूर्ण टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की मदद करना चाहेंगे।


चेन्नई : स्लिप में कैचिंग का अभ्यास करते भारतीय कप्तान विराट कोहली (दाएं) और उप कप्तान अजिंक्या रहाणे।

रहाणे ने यह भी कहा कि शुक्रवार से यहां शुरू हो रही सीरीज में इंग्लैंड जैसी बेहतरीन टीम के खिलाफ आत्ममुग्धता की कोई जगह नहीं है। आगामी मैचों से ही जून में लार्डस में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड की प्रतिद्वंद्वी टीम का फैसला होगा।
रहाणे ने वचरुअल मीडिया कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘मेरा काम पीछे से विराट की मदद करना है। मेरा काम अब सचमुच आसान है। जब विराट मुझसे कुछ भी पूछेगा तो मैं उसे बताऊंगा। विराट कप्तान था और वह पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटा था। इसलिए मैं आस्ट्रेलिया में कप्तान बना।’ इस सीनियर बल्लेबाज ने यह भी कहा कि आस्ट्रेलिया सीरीज में जीत अब उनके लिए बीती बात हो गई है। उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया में जीत अब बीती बात है। हम वर्तमान में हैं। हम इंग्लैंड की टीम का सम्मान करते हैं जिसने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती। हम अच्छी ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं और हम कुछ भी हलके में नहीं ले रहे।’
उन्होंने कहा, ‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अभी तीन-चार (पांच) महीने का समय है। ध्यान मौजूदा सीरीज पर होना चाहिए। न्यूजीलैंड काफी अच्छी खेली और वह फाइनल में पहुंचने की हकदार है। हम एक बार में एक ही मैच पर ध्यान लगायेंगे।’ उप कप्तान ने टीम के संयोजन के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन संकेत दिया कि चेपक स्पिनरों के लिए मददगार पिच होगी। जब उनसे पूछा गया कि स्पिनर अक्षर पटेल को टेस्ट पर्दापण दिया जाएगा तो उन्होंने कहा, ‘हम कल की ट्रेनिंग के बाद संयोजन पर फैसला करेंगे। भारतीय विकेट में हमेशा स्पिनरों के लिए कुछ न कुछ रहा है। हम खुद को मजबूत करेंगे। इंतजार करते हैं और देखते हैं।’

इंग्लैंड के शीर्ष खिलाड़ी जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स भले ही आईपीएल में नियमित खेलते हों लेकिन उन्हें भारतीय खिलाड़ियों की रणनीतियों का पता नहीं चल पाता। आईपीएल से दुनिया भर के खिलाड़ियों को एक दूसरे के खेल को समझने का मौका मिलता है। इससे इंग्लैंड के क्रिकेटरों को आगामी सीरीज में कितना फायदा होगा, यह पूछने पर भारत के उपकप्तान अजिंक्या रहाणे ने कहा, ‘हम आईपीएल में भले ही साथ खेलते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से अलग है। हमें पता है कि उनके गेंदबाज यहां कैसे गेंदबाजी करेंगे। टेस्ट क्रिकेट सीमित ओवरों के क्रिकेट से अलग है।’ उन्होंने कहा, ‘हम आईपीएल में उनसे सारे गुर साझा नहीं करते। हम भले ही साथ खेलते हों लेकिन देश के लिए खेलते समय आप व्यक्तिगत और टीम के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।’

 

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment