इंग्लैंड ने मेजबान श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया

Last Updated 26 Jan 2021 03:05:28 AM IST

ऑफ स्पिनर डोमिनिक बेस और लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच ने चार-चार विकेट के बाद डोमिनिक सिब्ले (नाबाद 56) और जोस बटलर (नाबाद 46) की टर्न लेती पिच पर शानदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को छह विकेट से हराकर सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।


गॉल : श्रीलंका के बल्लेबाज को आउट करने पर जैक लीच (बीच में सामने) को बधाई देते साथी खिलाड़ी।

इंग्लैंड को इस सीरीज जीत से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 120 अंक हासिल हुए।  
इंग्लैंड ने श्रीलंका को आज दूसरी पारी में मात्र 126 रन पर ढेर कर दिया जिससे उसे जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपने चार विकेट 89 रन पर गंवा दिए थे लेकिन सिब्ले और बटलर ने पांचवें विकेट के लिए 75 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को चौथे दिन ही जीत दिला दी। इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बनाकर सीरीज अपने नाम की। इंग्लैंड ने इससे पहले 2019 में भी श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को मैन ऑफ द मैच के साथ साथ मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार दिया गया।

इंग्लैंड ने सुबह कल के नौ विकेट पर 339 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 344 रन पर समाप्त हुई। लेफ्ट आर्म स्पिनर लसित एम्बुलडेनिया ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 42 ओवर में 137 रन देकर सात विकेट झटके। श्रीलंका को इस तरह पहली पारी में 37 रन की बढ़त मिली। श्रीलंका ने पहली पारी में 381 रन बनाए थे।
मेजबान टीम दूसरी पारी में टर्न लेती पिच पर इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर डोमिनिक बेस और लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच के कहर के सामने घुटने टेक गई।  श्रीलंका के आठ विकेट तो मात्र 78 रन पर गिर गए थे। यह तो भला हो एम्बुलडेनिया का जिन्होंने 42 गेंदों में छह चौकों और एक छह चौके की मदद से 40 रन बनाकर श्रीलंका को 126 रन तक पहुंचाया। बेस ने 16 ओवर में 49 रन देकर चार विकेट, लीच ने 14 ओवर में 59 रन पर चार विकेट और कप्तान तथा पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर जो रूट ने 1.5 ओवर में बिना कोई रन दिए दो विकेट लिए।
इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा शुरू किया और पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी लेफ्ट आर्म स्पिनर एम्बुलडेनिया ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में डाला। एम्बुलडेनिया ने सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली (13) को पैवेलियन भेजा। इंग्लैंड का पहला विकेट 17 के स्कोर पर गिरा। सिब्ले ने जॉनी बेयरस्टो के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। बेयरस्टो को पगबाधा कर श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई।

 

वार्ता
गॉल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment