मेरी अनुपस्थिति में अच्छी तरह जिम्मेदारी निभायेगा रहाणे : कोहली

Last Updated 16 Dec 2020 02:46:36 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे का समर्थन करते हुए कहा कि जब वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर जायेंगे तो यह उप कप्तान टीम की अगुआई करने की जिम्मेदारी शानदार तरीके से निभायेगा।


भारतीय कप्तान विराट कोहली(फाइल फोटो)

कोहली ने कहा कि उनके और रहाणो के बीच रिश्ता ‘भरोसे और आपसी सम्मान’ का रहा है। वह गुरूवार से शुरू हो रहे दिन-रात्रि मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये घर लौट जायेंगे जिससे रहाणे बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी निभायेंगे।

यह पूछने पर कि उनकी अनुपस्थिति में रहाणे किस तरह का प्रदर्शन करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘पहले तो हमारी इतने वर्षों में आपसी समझ बहुत अच्छी है और एक दूसरे का सम्मान करते हैं। हमने एक साथ बल्लेबाजी करते हुए काफी भागीदारियां निभायी हैं जो एक दूसरे पर भरोसे और समझ पर बनी हैं कि टीम के लिये क्या करने की जरूरत है। ’’

उनका मानना है कि दोनों जानते हैं कि यह टीम कैसे काम करती है। उन्होंने कहा, ‘‘दो अभ्यास मैचों, टूर मैचों में रहाणो ने काफी काम किया है, वह काफी संयमित दिखा और वह हमारी टीम की मजबूती को जानता है और हमें क्या करना चाहिए, यह भी। ’’

कोहली ने स्पष्ट किया कि रहाणे उनके द्वारा बनायी गयी रूपरेखा का पालन करेगा और जहां तक दोनों का संबंध है तो इसमें कोई अस्पष्टता नहीं है।

वह काफी आत्मविश्वास से भरे दिखे, उन्होंने कहा, ‘‘हम जिस टीम के साथ खेलते हैं, हम पहले ही उस रूपरेखा को जानते हैं और हम क्या करना चाहते हैं इसलिये हम बिलकुल ही समान स्तर पर हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वह मेरी अनुपस्थिति में शानदार काम भी करेगा। ’’

कोहली जाने से पहले रहाणे के लिये मजबूत आधार बनाने पर ध्यान लगाये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक मैं यहां हूं, मेरा ध्यान कप्तानी और नेतृत्व करने और बतौर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर लगा है और मेरे जाने के बाद, मुझे पूरा भरोसा है कि रहाणे शानदार काम करेगा। ’’

उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि मुझे लगता है कि यह उसका समय है कि वह व्यक्तिगत रूप से और फिर कप्तान के तौर पर भी शानदार प्रदर्शन करे। ’’

कोहली ने कहा, ‘‘मैं जब घर लौटूंगा तो वह अच्छा काम करेगा, हमारा उद्देश्य अच्छा प्रदर्शन करना और सुनिश्चित करना है कि हम प्रत्येक मैच में प्रतिस्पर्धा करें और श्रृंखला जीतें। ’’

भाषा
एडीलेड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment