INDvsAUS: नस्लवाद के खिलाफ 'बेयरफुट सर्कल' समारोह में शामिल हुए भारत, आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

Last Updated 27 Nov 2020 11:48:42 AM IST

भारत और आस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ियों ने यहां सिडनी क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को आयोजित पहले वनडे मुकाबले से पहले नस्लवाद के खिलाफ 'बेयरफुट सर्कल' समारोह में हिस्सा लिया। 'बेयरफुट सर्कल' के माध्यम से दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया के मूल लोगों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।


नस्लवाद के खिलाफ समारोह में शामिल हुए भारत-आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

आईसीसी ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। आईसीसी ने इस समारोह से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें दोनों टीमों के खिलाड़ी खाली पैर मैदान में गोलाकार में खड़े होकर नस्लवाद के खिलाफ अपना विरोध अपने अंदाज में दर्ज कर रहे हैं।

आस्ट्रेलिया ने जब इस साल इंग्लैंड का दौरा किया था, उसकी टीम ने नस्लवाद के विरोध को गंभीरता से नहीं लिया था और इसके लिए उसकी कड़ी आलोचना हुई थी।

वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड दौरे पर घुटने के बल बैठकर नस्लवाद का विरोध नहीं करने पर एरॉन फिंच और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को कड़ी फटकार लगाई थी।

फिंच ने तब कहा था कि इसके लिए खास इशारों की जरूरत नहीं है लेकिन अब आस्ट्रेलियाई टीम ने बेयरफुट सर्कल के माध्यम से नस्लवाद का विरोध किया है।
 

आईएएनएस
सिडनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment