INDvsENG: सौरभ गांगुली ने किया ऐलान- इंग्लैंड के खिलाफ 5 नहीं, 4 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया

Last Updated 25 Nov 2020 03:51:00 PM IST

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर पांच के बजाए चार टेस्ट मैच खेलेगी।


बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (File photo)

इंग्लैंड को 2021 में भारत का दौरा करना है और पहले तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाने थे। टेस्ट की संख्या घटा कर दो अतिरिक्त टी-20 मैच इस दौरे में शामिल कर दिए गए हैं।

यह दौरा भारत में अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजित किया जाएगा।

गांगुली ने एक वचुर्अल इवेंट में कहा, "इंग्लैंड भारत दौरे पर चार टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगी। द्विपक्षीय सीरीज खेलना आठ-नौ टीमों के साथ खेलने से बेहतर है, जो मौजूदा स्थिति में काफी मुश्किल हो गया है, लेकिन हमें स्थिति पर नजर बनाए रखनी होगी।"

उन्होंने कहा, "कई लोग कोविड की दूसरी लहर के बारे में बात कर रहे हैं। हम भी देख रहे हैं कि मुंबई ओर दिल्ली में मामले बढ़ रहे हैं। इसलिए हमें सावधान रहना होगा और सुनश्ििचत करना होगा कि सब कुछ अच्छे से हो।"

इंग्लैंड को पहले इसी साल सितंबर में भारत दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी, लेकिन यह कोविड-19 के कारण स्थगित कर दी गई।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment