RCBvsSRH: हार के बाद आरसीबी कप्तान कोहली बोले- हमारे पास बोर्ड पर रन नहीं थे

Last Updated 07 Nov 2020 09:45:46 AM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का आईपीएल जीतने का सपना एक बार फिर शुक्रवार को टूट गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंगलोर को लीग के 13वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया।


बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनके पास स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर नहीं था इसलिए टीम मैच नहीं बचा सकी।

बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। हैदराबाद ने दो गेंद शेष रहते हुए चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैच के बाद कोहली ने कहा, "अगर आप पहली पारी की बात करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि हमारे पास अच्छा स्कोर था। दूसरे हाफ में हम जिस स्थिति में थे वो शायद बेहतर थी। मेरे विचार में तो हमारे पास अच्छा स्कोर नहीं था।"

कोहली ने कहा कि इस सीजन से कुछ खिलाड़ियों ने उनके शानदार प्रदर्शन किया।

कोहली ने कहा, "कुछ खिलाड़ी हमारे लिए अच्छे साबित रहे और उनका सीजन भी अच्छा रहा। देवदत्त पडिकल, मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया। युजवेंद्र चहल और अब्राहम डिविलियर्स हमेशा की तरह शानदार रहे। कुछ सकारात्मक चीजें रहीं। पडिकल ने शानदार क्लास और प्रतिभा दिखाई। एक सीजन में 400 रन बनाना आसान नहीं रहता है।"

कोहली ने कहा कि यह सीजन आईपीएल का काफी प्रतिस्पर्धी सीजन रहा।

उन्होंने कहा, "यह मुश्किल साल रहा। यह आपको बताता है कि आईपीएल में टीमों की ताकत क्या है। आपके पास होम एंड अवे जैसी स्थिति नहीं थी इसलिए जब स्थितियां सभी के लिए समान रहती हैं तो टीम की असल क्षमताएं निकल कर सामने आती हैं।"

उन्होंने कहा, "यहां आकर खेलना शानदार रहा। यहां काफी बड़ी चीज हो रही है और हम उसमें योगदान दे काफी खुश हैं। हम इसका हिस्सा बन और प्रशंसकों को खुशी के पल देने से खुश हैं।"
 

आईएएनएस
अबू धाबी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment