IPL-13 : डिविलियर्स के तूफान में केकेआर उड़ा

Last Updated 13 Oct 2020 12:53:33 AM IST

एबी डिविलियर्स के तूफानी 73 रन के बाद गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल-13 में रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु को 82 रन से जीत दिलाकर पांचवीं जीत दिलाई।


शारजाह : शतकीय साझेदारी के दौरान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स।

कोलकाता नाइट राइडर्स की सात मैचों में यह तीसरी हार है।

जवाबी पारी में कोलकाता को 195 रन बनाने थे लेकिन उसने नौ विकेट पर 20 ओवर में 112 रन ही बनाये। कोलकाता के खिलाफ आरसीबी के गेंदबाजों क्रिस मौरिस, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल ने न केवल विकेट निकाले बल्कि रन भी कम दिये। कोलकाता की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाये। कार्तिक ने राहुल तेवतिया को सातवें स्थान पर उतार फिर से गलती की।

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने एबी डिविलियर्स की 33 गेंद में 73 रन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 33 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन की नाबाद साझेदारी से दो विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। डिविलियर्स ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अपनी पारी के दौरान पांच चौके और छह छक्के जड़े। पिछले मैचों में अच्छा नहीं कर पाने के बाद वह भी बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब थे और उन्होंने आते ही अपने तेवर दिखा दिये। उनकी आक्रामकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोहली के साथ उन्होंने 46 गेंद में से 33 गेंद का सामना किया। इससे टीम ने अंतिम पांच ओवर में 83 रन जोड़े।

केकेआर के गेंदबाज कमलेश नागरकोटी (चार ओवर में 36 रन) ने तीन ओवर में केवल 17 रन दिये थे लेकिन उनके चौथे और टीम के 16वें ओवर में डिविलियर्स ने लगातार गेंदों को दो गगनदायी छक्कों के लिये भेजने के बाद एक चौका जड़ा जिससे इस ओवर में 18 रन जुड़े। डिविलियर्स की आक्रामकता की शुरुआत यहीं से हुई। अब 16वें ओवर तक आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 129 रन था। डिविलियर्स ने पैट क¨मस के अगले ओवर में दो छक्के और एक चौके से 19 रन बटोरे।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 52 गेंद में नाबाद 90 रन की पारी खेलकर फार्म में वापसी करने वाले कोहली ने भी डिविलियर्स को ज्यादा गेंद खेलने दीं और दूसरे छोर पर उनका अच्छा साथ निभाते रहे, उन्होंने 28 गेंद खेली जिसमें केवल एक चौका शामिल था। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज आरोन ¨फच भी हालांकि पिछले तीन खराब प्रदर्शन के बाद वापसी करने में सफल रहे और उन्होंने 47 रन (37 गेंद में चार चौके और एक छक्का) की पारी खेली तथा देवदत्त पडिक्कल (32) ने पहले विकेट के लिये 7.4 ओवर में 67 रन की भागीदारी निभायी।

स्कोर बोर्ड  (मैन ऑफ द मैच : डिविलियर्स)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु :
आरोन फिंच बो परसिद्ध    47
देवदत्त पडिक्कल बो रसेल    32
विराट कोहली नाबाद    33
एबी डिविलियर्स नाबाद    73
अतिरिक्त:      09
कुल : (20 ओवर में दो विकेट पर)     194
विकेट पतन : 1/67, 2/94
गेंदबाजी : पैट कमिंस 4-0-38-0, परसिद्ध कृष्णा 4-0-42-1, आन्द्रे रसेल 4-0-51-1, वरुण चक्रवर्ती 4-0-25-0, कमलेश नागरकोटी 4-0-36-0

कोलकाता नाइट राइडर्स  :
टॉम बेंटम बो नवदीप सैनी    08
शुभमन गिल रन आउट    34
नीतीश राणा बो वाशिंगटन सुंदर    09
इयोन मोर्गन का उदाना बो वाशिंगटन सुंदर    08
दिनेश कार्तिक बो चहल    01
आन्द्रे रसेल का सिराज बो उदाना    16
राहुल त्रिपाठी का मौरिस बो सिराज    16
पैट कमिंस का पडिक्कल बो मौरिस    01
कमलेश नागरकोटी बो मौरिस    04
वरुण चक्रवर्ती नाबाद    07
परसिद्ध कृ ष्णा नाबाद    02
अतिरिक्त :     06
कुल : (20 ओवर में, नौ विकेट पर)     112
विकेट पतन : 1/23, 2/51, 3/55, 4/62, 5/64, 6/85, 7/89, 8/99 , 9/108
गेंदबाजी : क्रिस मौरिस 4-0-17-2, नवदीप सैनी 3-0-17-1, मोहम्मद सिराज 3-0-24-1, वाशिंगटन सुंदर 4-0-20-2, युजवेन्द्र चहल 4-0-12-1, इसुरु उदाना 2-0-19-1
परिणाम : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 82 रन से विजयी

 

भाषा
शारजाह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment