IPL-13 : केकेआर की चेन्नई पर जीत

Last Updated 08 Oct 2020 01:27:17 AM IST

ओपनर राहुल त्रिपाठी के शानदार अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से कोलकाता नाइटराइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 रन से हराया।


अबुधाबी : शानदार अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते केकेआर के राहुल त्रिपाठी।

नाइटराइडर्स के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम शेन वाटसन (50) के अर्धशतक और अंबाति रायुडू (30) के साथ दूसरे विकेट की उनकी 69 रन की साझेदारी के बावजूद पांच विकेट पर 175 रन ही बना सकी।
सुपरकिंग्स की टीम एक समय 10 ओवर में एक विकेट पर 90 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन सुनील नीान (31 रन पर एक विकेट), वरुण चक्रवर्ती (28 रन पर एक विकेट) और आंद्रे रसेल (18 रन पर एक विकेट) ने आखिरी 10 ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए नाइटराइडर्स को जोरदार वापसी और जीत दिलाई। नाइट राइडर्स की टीम त्रिपाठी के शानदार अर्धशतक के बावजूद 167 रन पर सिमट गई। त्रिपाठी ने 51 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के जड़े। उनके अलावा नाइट राइडर्स का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।
सुपरकिंग्स की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 37 रन देकर तीन जबकि कर्ण शर्मा ने 25, सैम कुरेन ने 26 और शारदुल ठाकुर ने 28 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। नाइटराइडर्स की टीम अंतिम 10 ओवर में 74 रन ही जोड़ सकी। नाइटराइडर्स की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है और टीम छह अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। सुपरकिंग्स के छह मैचों में चौथी हार के बाद चार अंक हैं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपरकिंग्स की शुरुआत खराब रही और फाफ डुप्लेसिस 17 रन बनाने के बाद शिवम मावी की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे। वाटसन ने क्रीज पर जमने के बाद मावी की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा। सुपरकिंग्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 54 रन बनाए। रायुडू ने पैट क¨मस पर चौका जड़ने के बाद लेग स्पिनर चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी का स्वागत चौकों के साथ किया। वाटसन ने भी चक्रवर्ती और नागरकोटी पर चौके जड़े।
कार्तिक ने नागरकोटी को नए स्पैल के लिए वापसी कराई और इस तेज गेंदबाज ने पहली ही गेंद पर रायुडू को बाउंड्री पर शुभमन गिल के हाथों कैच करा दिया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नागरकोटी की गेंद पर एक रन के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। वाटसन ने इसी ओवर में एक रन के साथ 39 गेंद में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। सुनील नरेन ने वाटसन को बोल्ड करके नाइटराइडर्स को बड़ी सफलता दिलाई। वाटसन ने 40 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा।सुपरकिंग्स की टीम इस बीच 11 से 15वें ओवर तक पांच ओवर में 20 रन ही बना सकी और इस दौरान कोई बाउंड्री नहीं लगी जिससे टीम पर दबाव बना।

स्कोर बोर्ड
कोलकाता नाइटराइडर्स -

राहुल त्रिपाठी का. वाटसन बो. ब्रावो     81
शुभमन गिल का. धोनी बो. शार्दुल     11
नितीश राणा का. जडेजा बो. कर्ण     09
सुनील नरेन का. डु प्लेसिस बो. कर्ण     17
इयोन मोर्गन का. धोनी बो. कुरेन     07
आंद्रे रसेल का. धोनी बो. शार्दुल     02
दिनेश कार्तिक का. शार्दुल बो. कुरेन     12
पैट क¨मस (नाबाद)    17
नागरकोटी का. डु प्लेसिस बो. ब्रावो     00
शिवम मावी का. धोनी बो. ब्रावो     00
वरुण चक्रवर्ती रन आउट     01
अतिरिक्त -     10
कुल - (20 ओवर में सभी आउट)    167
विकेटपतन - 1/37, 2/70, 3/98, 4/114, 5/128, 6/140, 7/162, 8/163, 9/166
गेंदबाजी - चाहर 4-0-47-0, कुरेन 4-0-26-2, शार्दुल 4-0-28-2, कर्ण 4-0-25-2, ब्रावो 4-0-37-3

चेन्नई सुपरकिंग्स -
शेन वाटसन पगबाधा बो. नरेन    50
फाफ डुप्लेसिस का. कार्तिक बो. मावी     17
अंबाति रायुडू का. गिल बो. नागरकोटी     30
महेंद्र सिंह धोनी बो. चक्रवर्ती     11
सैम कुरेन का. मोर्गन बो. रसेल     17
केदार जाधव (नाबाद)    07
रविंद्र जडेजा (नाबाद)    21
अतिरिक्त -    04
कुल - (20 ओवर में पांच विकेट पर)     157
विकेटपतन - 1/30, 2/99, 3/101, 4/129, 5/129
गेंदबाजी - क¨मस 4-0-25-0, मावी 3-0-32-1, चक्रवर्ती 4-0-28-1, नागरकोटी 3-0-21-1, नरेन 4-0-31-1, रसेल 2-0-18-1

भाषा
अबुधाबी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment