IPL-13 : दिल्ली ने आरसीबी को रौंदा
मार्कस स्टोइनिस की अगुआई में बल्लेबाजों के कमाल के बाद गेंदबाजों के धमाल से दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 59 रन से रौंदकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।
![]() तूफानी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते स्टोइनिस। |
दिल्ली ने मार्कस स्टोइनिस (26 गेंद, दो छक्के, छह चौके, नाबाद 53) और ऋषभ पंत (37) के बीच चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की बदौलत चार विकेट पर 196 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ (42) और शिखर धवन (32) ने भी उपयोगी पारियां खेली। स्टोइनिस और पंत ने डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिससे दिल्ली की टीम अंतिम सात ओवर में 94 रन बटोरने में सफल रही।
इसके जवाब में तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (24 रन पर चार विकेट), बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (18 रन देकर दो विकेट), एनरिच नोर्जे (22 रन पर दो विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (26 रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी क सामने आरसीबी की टीम नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। उनके अलावा आरसीबी का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। दिल्ली की टीम पांच मैचों में चार जीत से आठ अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। आरसीबी के पांच मैचों में छह अंक हैं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। रबाडा ने पारी के पहले ओवर में ही आरोन फिंच का आसान कैच छोड़ा जबकि उन्होंने खाता भी नहीं खोला था। नोर्जे के अगले ओवर में पहली स्लिप में धवन ने भी फिंच का कैच टपकाया। देवदत्त पडिकल (04) हालांकि अश्विन की गेंद पर स्टोइनिस को आसान कैच दे बैठे। कप्तान कोहली ने अक्षर पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन बाएं हाथ के इस स्पिनर ने फिंच को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच करा दिया। स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी नौ रन बनाने के बाद नोर्जे की गेंद पर धवन को कैच दे बैठे जिससे आरसीबी की टीम पावर प्ले में तीन विकेट पर 43 रन ही बना सकी। शुरुआती 10 ओवर में बाद आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 63 रन था और टीम पर रन गति बढाने का दबाव बढ़ रहा था। इसी दबाव के बाद मोईन अली ने अक्षर की फुलटॉस को सीधे हेटमायर के हाथों में खेला।
स्कोर बोर्ड
दिल्ली कैपिटल्स -
पृथ्वी शॉ का. डिविलियर्स बो. सिराज 42
शिखर धवन का. मोईन बो. उदाना 32
श्रेयस अय्यर का. पडिकल बो. मोईन 11
ऋषभ पंत बो. सिराज 37
मार्कस स्टोइनिस (नाबाद) 53
शिमरोन हेटमायर (नाबाद) 11
अतिरिक्त - 10
कुल - (20 ओवर में चार विकेट पर) 196
विकेटपतन - 1/68, 2/82, 3/90, 4/179
गेंदबाजी - उदाना 4-0-40-1, सुंदर 4-0-20-0, सैनी 3-0-48-0, चहल 3-0-29-0, सिराज 4-0-34-2, मोईन 2-0-21-1
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर -
देवदत्त पडिकल का. स्टोइनिस बो. अश्विन 04
आरोन फिंच का. पंत बो. अक्षर 13
विराट कोहली का. पंत बो. रबाडा 43
एबी डिविलियर्स का. धवन बो. नोर्जे 09
मोईन अली का. हेटमायर बो. अक्षर 11
वा¨शगटन सुंदर का. अश्विन बो. रबाडा 17
शिवम दुबे बो रबाडा 11
इसुरु उदाना का. अय्यर बो. रबाडा 01
नवदीप सैनी (नाबाद) 12
मोहम्मद सिराज बो. नोर्जे 05
युजवेंद्र चहल (नाबाद) 00
अतिरिक्त - 11
कुल - (20 ओवर में नौ विकेट पर) 137
विकेटपतन - 1/20, 2/27, 3/43, 4/75, 5/94, 6/115, 7/118, 8/119, 9/127
गेंदबाजी - रबाडा 4-0-24-4, नोर्जे 4-0-22-2, अश्विन 4-0-26-1, अक्षर 4-0-18-2, हर्षल 4-0-43-0
| Tweet![]() |