IPL-13: शुभमन व मोर्गन ने दिलाई कोलकाता को पहली जीत

Last Updated 27 Sep 2020 02:45:37 AM IST

शुभमन गिल (नाबाद 70) और इयोन मोर्गन (नाबाद 42) की शानदार पारी और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 73 गेंदों पर हुई नाबाद 92 रन की साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-13 में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए सनराइर्ज हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। हैदराबाद अब तक के दोनों मैचों में हार चुकी है।




बल्लेबाजी करते शुभमन गिल।

कोलकाता को जीत के लिए 143 रन बनाने थे। उसने 18 ओवर में तीन विकेट पर 145 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच में कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने भी 26 रन का योगदान किया। लेकिन कप्तान दिनेश कार्तिक और सुनील नारायण शून्य पर आउट हो गये। पहले मैच में इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस ने खराब प्रदर्शन किया था लेकिन इस मैच में कोलकाता के इस खिलाड़ी ने चार ओवर में केवल 19 रन देकर बढिया खेल दिखाया।

इससे पहले कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में चार विकेट पर 142 रन पर रोक दिया।  हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वार्नर ने 30 गेंदों पर 36 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि मनीष पांडेय ने आईपीएल में अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया। पांडेय ने 38 गेंदों पर 51 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। इस मैच में आलराउंडर विजय शंकर की जगह लाये गए रिद्धिमान साहा ने 31गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 30 रन बनाये। ओपनर जानी बेयरस्टो पांच रन बनाकर आउट हुए।

हैदराबाद की शुरुआत काफी निराशाजनक रही और पैट क¨मस के सामने वार्नर तथा बेयरस्टो दोनों को ही रन बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। क¨मस ने पहले तीन ओवर के स्पैल में मात्र 11 रन दिए और बेयरस्टो का विकेट लिया। क¨मस के पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर बेयरस्टो को अम्पायर ने विकेट के पीछे आउट करार दिया। लेकिन बेयरस्टो ने तुरंत डीआरएस के लिए इशारा किया और अम्पायर को अपना फैसला बदलना पड़ा क्योंकि बॉल का बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ था।\

स्कोर बोर्ड  (मैन ऑफ द मैच : शुभमन)

सनराइजर्स हैदराबाद :
डेविड वार्नर का एंड बो चक्रवर्ती    36
जॉनी बेयरस्टो बो कमिंस    05
मनीष पांडेय का एंड बो रसेल    51
रिद्धिमान साहा रन आउट    30
मोहम्मद नबी नाबाद    11
अभिषेक शर्मा नाबाद    02
अतिरिक्त :     07
कुल (20 ओवर में चार विकेट पर)             142
विकेटपतन : 1/24, 2/59, 3/121, 4/138
गेंदबाजी : सुनील नारायण 4-0-31-0, पैट कमिंस 4-0-19-1, शिवम मावी 2-0-15-0, कुलदीप यादव 2-0-15-0, वरुण चक्रवर्ती 4-0-25-1, कमलेश नागरकोटी 2-0-17-0, आन्द्रे रसेल 2-0-16-1

कोलकाता नाइट राइडर्स :
शुभमन गिल नाबाद    70
सुनील नारायण का वार्नर बो खलील     00
नीतीश राणा का साहा बो नटराजन    26
दिनेश कार्तिक पगबाधा बो राशिद खान    00
इयोन मोर्गन नाबाद    42
अतिरिक्त :     07
कुल (18 ओवर में तीन वकेट पर)             145
विकेटपतन : 1/6, 2/43, 3/53
गेंदबाजी : भुवनेर कुमार 3-0-29-0, खलील अहमद 3-0-28-1, टी. नटराजन 3-0-27-1, राशिद खान 4-0-25-1, मोहम्मद नबी 4-0-23-0, अभिषेक शर्मा 1-0-11-0

वार्ता
अबुधाबी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment