टी-20 : इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को फिर हराया

Last Updated 07 Sep 2020 02:49:55 AM IST

जोस बटलर के शानदार अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में रविवार को यहां 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।


टी-20 : इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को फिर हराया (file photo)

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने सात गेंद शेष रहते चार विकेट पर 158 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। जोस बटलर ने 54 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की पारी खेली जबकि डेविड मलान ने 32 गेंदों पर 42 रन बनाये। बटलर ने 8 चौके व दो छक्के लगाये जबकि मलान ने अपनी पारी में सात चौके लगाये। इंग्लैंड ने पहला मैच भी जीता था।
आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 157 रन बनाये। आस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान आरोन फिंच ने सर्वाधिक 40 रन बनाये जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 35 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जोर्डन ने दो विकेट लिये। आस्ट्रेलिया का स्कोर पांच ओवर तक तीन विकेट पर 30 रन था जो कप्तान आरोन फिंच (33 गेंदों पर 40) और मार्कस स्टोइनिस (26 गेंदों पर 35) के आउट होने से 13 ओवर में पांच विकेट पर 89 रन हो गया। ग्लेन मैक्सवेल (18 गेंदों पर 26) और एस्टन एगर (20 गेंदों पर 23) की पारियों से आस्ट्रेलिया अंतिम सात ओवरों में 68 रन जोड़ने में सफल रहा। इंग्लैंड के लिये आदिल राशिद और मार्क वुड (दोनों चार ओवर में 25 रन देकर एक) ने किफायती गेंदबाजी की जबकि क्रिस जोर्डन (40 रन देकर दो) सबसे सफल गेंदबाज रहे। पैट कमिन्स (पांच गेंद पर नाबाद 13) ने पारी के अंतिम ओवर में जोफ्रा आर्चर (31 रन देकर एक) का गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा।

आस्ट्रेलिया ने आर्चर की तीसरी गेंद पर ही विस्फोटक डेविड वार्नर का विकेट गंवा दिया जिन्होंने अंपायर के फैसले को चुनौती भी दी लेकिन रीप्ले से साफ हो गया कि गेंद उनके दस्तानों को चूमकर गयी थी। ऊपरी क्रम में भेजे गये अलेक्सी कैरी (दो) ने मार्क वुड के ओवर में विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे दिया। स्टीव स्मिथ (10) भी सस्ते में निपट गये। फिंच और स्टोइनिस ने चौथे विकेट के लिये 49 रन जोड़े लेकिन इन दोनों के 10 रन के अंदर आउट हो जाने से टीम फिर से बैकफुट पर चली गयी।

एजेंसी
साउथम्पटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment