पंचतत्व में विलीन हुए चेतन चौहान

Last Updated 18 Aug 2020 03:13:59 AM IST

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री चेतन चौहान का अंतिम संस्कार आज यहां मूसलाधार बारिश के बीच गंगा तट पर स्थित बृज घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ कर दिया गया।


पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री चेतन चौहान

चौहान का रविवार को गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। आस्ट्रेलिया के मेलबर्न से आये उनके इकलौते पुत्र विनायक ने पिता को शाम चार बजकर 12 मिनट पर मुखाग्नि दी। इस दौरान उनकी पत्नी संगीता और कुछ नजदीकी रिश्तेदारों के अलावा अमरोहा संसदीय क्षेत्र के सभी विधायक,अधिकारी और बड़ी संख्या में उनके युवा प्रशंसक मौजूद थे। अंतिम संस्कार के दौरान कोविड प्रोटोकाल का अक्षरश: पालन किया गया।

अमरोहा से करीब 25 किमी दूर दिल्ली रोड पर गढ़ गंगा स्थित घाट पर क्रिकेट सितारे का पार्थिव शरीर दोपहर दो बजकर 26 मिनट पर लाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पहले से मौजूद उनके प्रशंसकों ने दूर से ही अपने चहेते नेता और खिलाड़ी को अश्रुपूरित नेों से अंतिम विदाई दी। इस दौरान घाट पर पूर्णत: शांति छायी रही हालांकि मुखाग्नि के समय चेतन चौहान अमर रहें के गगनभेदी नारे प्रशंसकों ने लगाये।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
गढ़मुक्तेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment