अश्विन, धवन ने पुलिस हिरासत में हुई एक पिता-बेटे की मौत के मामले में न्याय की मांग की

Last Updated 27 Jun 2020 04:10:42 PM IST

अनुभवी भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस हिरासत में कथित रूप से हुई पिता जयराज और उनके बेटे फेनिक्स की मौत के मामले में मृतक के परिवार वालों के लिए न्याय की मांग की है।


अश्विन-धवन (फाइल फोटो)

अश्विन ने ट्विटर पर कहा, " हर एक जिंदगी मायने रखता है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि क्रूरता का यह कार्य न्याय के साथ किया जाता है और मुझे यकीन नहीं है कि न्याय जयराज एंड फेनिक्स के परिवार के लिए कोई भी हल होगा। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं।"

धवन ने कहा, " तमिलनाडु में जयराज और फेनिक्स पर हुई बर्बरता के बारे में सुना। हमें अपनी आवाज उठानी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि परिवार को न्याय मिले।"



मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, जयराज और उनके बेटे फेनिक्स को लॉकडाउन के दौरान अपने मोबाइल की दुकान को निर्धारित समय से अधिक समय तक खुला रखने के कारण पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।

हिरासत में रहने के दौरान पुलिस ने उनके साथ क्रूरता की जिससे दो दिन बाद उनकी मौत हो गई।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment