कोहली ने कोरोना वायरस महामारी से ऐहतियात बरतने की दी सलाह

Last Updated 14 Mar 2020 12:51:51 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिये देशवासियों को सभी जरूरी ऐहतियात बरतने का संदेश दिया जिससे पूरी दुनिया में 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।


भारतीय कप्तान विराट कोहली(फाइल फोटो)

भारत में भी कोविड-19 के 80 से ज्यादा पाजीटिव मामले हैं और दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला और इंडियन प्रीमियर लीग सहित सभी खेल गतिविधियां निलंबित कर दी गयी हैं।

कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘मजबूत बने रहिये और सभी ऐहतियाती कदम उठाकर कोविड-19 से बचें। सुरक्षित रहिये, सतर्क रहिये और सबसे अहम बात है कि उपचार से बेहतर है बचाव करना। सभी अपना ध्यान रखिये।’’

भारतीय कप्तान को काला मास्क पहने लखनऊ हवाई अड्डे से उतरते देखा गया।

भारतीय टीम को शनिवार को अभ्यास करना था लेकिन बीसीसीआई और दक्षिण अफ्रीका ने मिलकर श्रृंखला रद्द करने का फैसला किया।

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी लोगों को मिलकर इस बीमारी का सामना करने का संदेश दिया।

उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ जो खुद बचा रहेगा, वही दूसरों को बचा सकता है। हर किसी से जरूरी एहतियात बरतने का अनुरोध है। यदि आपके भीतर लक्षण है तो जांच कराइये। यदि पॉजीटिव पाये गए है तो अलग थलग रहे और दूसरों को भी बचाये । हम सभी मिलकर इसका सामना कर सकते हैं ।’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment