बुशफायर चैरिटी मैच से जुड़ने के लिये सोचना नहीं पड़ा : तेंदुलकर

Last Updated 07 Feb 2020 03:10:24 PM IST

आस्ट्रेलिया के लिये उनके मन में खास जगह है और यही वजह है कि पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली का फोन आने के बाद ‘बुशफायर बैश चैरिटी’ मैच से जुड़ने में तेंदुलकर ने तनिक भी विचार नहीं किया।


सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

रविवार को यहां होने वाले इस मैच में रिकी पोटिंग एकादश के कोच तेंदुलकर ने कहा कि जैसे ही ली ने उन्हें फोन किया, उन्होंने इस मैच के लिये हामी भर दी।

उन्होंने cricket.com.au से कहा ,‘‘मुझे ब्रेट ली का संदेश मिला। उसने कहा कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रार्बट्स मुझसे बात करना चाहते हैं। उन्होंने जैसे ही मुझसे पूछा, मैने तुरंत हां कर दी ।’’

उन्होंने आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग को भयावह बताते हुए कहा कि वह पीड़ितों के लिये योगदान देकर खुश हैं।

उन्होंने कहा ,‘‘ भयावह कहना भी कम होगा। इससे कितने जीवन प्रभावित हुए हैं। इंसान ही नहीं , वन्यजीव भी जो समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।’’

आस्ट्रेलिया की यादें ताजा करते हुए तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया हमेशा से मुझे प्रिय रहा है। मैं 1991 में 18 वर्ष की उम्र में यहां आया था और चार महीने रहा था। मेरा लहजा भी आस्ट्रेलियाई हो गया था ।’’     

भाषा
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment