INDvsNZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हार्दिक पांड्या

Last Updated 01 Feb 2020 04:10:52 PM IST

भारत के आक्रामक हरफनमौला हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए।




वह ब्रिटेन में स्पाइनल सर्जन जेम्स अलीबोन से मशविरा लेंगे।       

कमर के आपरेशन के बाद पंड्या ने पिछले सप्ताह गेंदबाजी कार्यभार निरीक्षण टेस्ट नहीं दिया जो चयन के लिये अनिवार्य है।     

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘टीम इंडिया के हरफनमौला हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेलेंगे।वह एनसीए फिजियो आशीष कौशिक के साथ लंदन में डाक्टर जेम्स अलीबोन से जांच करायेंगे।’’    

इसमें कहा गया, ‘‘पूरी तरह फिट होने तक वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब में हिस्सा लेंगे।’’      

पंड्या ने आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भारत के लिये खेला था। उन्होंने आखिरी टेस्ट सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।       

आपरेशन के बाद पंड्या ने पिछले महीने भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे से नाम वापिस ले लिया था क्योंकि वह मुंबई में कराये गए अनिवार्य फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहे थे। चयनकर्ताओं ने उन्हें बिना किसी टेस्ट के रणजी मैचों में चुना।       

पंड्या की जगह तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर को भारत ए टीम में चुना गया।       

इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये पंड्या का फिट रहना बेहद जरूरी है। वह अपने हरफनमौला कौशल के दम पर भारतीय टीम में संतुलन लाते हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment