सीधे स्टेडियम में लैंडिंग पर विराट कोहली की चिंता का राजीव शुक्ला ने किया समर्थन

Last Updated 24 Jan 2020 01:32:33 PM IST

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने टीम के व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली की चिंता का समर्थन किया।


आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के पांच दिन के भीतर ही न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने गुरूवार को कहा था कि क्रिकेटर ऐसी स्थिति में पहुंच रहे हैं जब सीधे स्टेडियम पर लैंड करके खेलना शुरू करना होगा।       

शुक्ला ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कोहली का समर्थन करता हूं कि कैलेंडर बहुत व्यस्त है। लगातार मैच और श्रृंखलायें नहीं होनी चाहिये। खिलाड़ियों को आराम और अनुकूलन का पूरा समय मिलना चाहिये।’’ उन्होंने इसके लिये प्रशासकों की समिति को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, ‘‘शेड्यूल तय करने से पहले सीओए को इस पर ध्यान देना चाहिये था।’’      


कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 से पूर्व कहा था, ‘‘अब हम उस स्थिति के निकट पहुंच रहे हैं कि सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा। कार्यक्रम इतना व्यस्त हो गया है लेकिन इतनी यात्रा करके अलग टाइम जोन वाले देश में आकर तुरंत ढल जाना आसान नहीं होता।’’      

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि भविष्य में इन चीजों को भी ध्यान में रखा जायेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा ही है जहां लगातार खेलना होता है।’’ कोहली ने कहा, ‘आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज वनडे सीरीज थी तो हम मैदान पर काफी समय रहे। उससे पहले कुछ टी-20 खेले। पिछले तीन मैच टी-20 नहीं थे तो अब हमारे लिए यहां खेलना आसान होगा।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment