आस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग पीड़ितों की मदद के लिए शेन वार्न नीलाम करेंगे ‘बैगी ग्रीन’

Last Updated 06 Jan 2020 04:43:27 PM IST

महान स्पिनर शेन वार्न ने सोमवार को कहा कि उन्होंने आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के पीड़ितों की मदद के लिए पैसा जुटाने के इरादे से अपनी ‘बैगी ग्रीन’ नीलाम करने का फैसला किया है।


वार्न नीलाम करेंगे ‘बैगी ग्रीन’ (फाइल फोटो)

यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान वार्न ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह घोषणा की।         

वार्न ने बयान में कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी

भीषण आग से हम सभी परेशान हैं। इस भीषण आग के इतने सारे लोगों पर असर के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता और इसका हम सभी पर इसका असर पड़ा है। लोगों ने

जीवन और घर गंवाए हैं तथा 50 करोड़ से अधिक जानवर भी मारे गए। ’’          

पचास साल के इस पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, ‘‘हम सभी एकजुट हैं और रोजाना योगदान देने और मदद करने के तरीके ढूंढ रहे हैं। इसे देखते हुए मैंने अपनी प्यारी बैगी ग्रीन कैप (350) की नीलामी करने का फैसला किया है जिसे मैंने अपने पूरे टेस्ट करियर के दौरान पहना।’’         

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि मेरी बैगी ग्रीन उन लोगों की मदद के लिए धनराशि जुटा पाएगी जिन्हें इसकी बेहद जरूरत है।’’    

वार्न सहित कई क्रिकेटर जंगलों में लगी आग के पीड़ितों की सहायता के लिए धनराशि जुटा रहे हैं। क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शार्ट पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे मौजूदा बिग बैश लीग में अपने मारे प्रत्येक छक्के के लिए 250 आस्ट्रेलियाई डालर की राशि दान में देंगे।
   

भाषा
सिडनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment