चार दिन के टेस्ट मैच पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा : गांगुली

Last Updated 31 Dec 2019 03:25:09 PM IST

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने सोमवार को कहा है कि आईसीसी के टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 से चार दिन के टेस्ट मैच को कार्यक्रम में शामिल करने के विचार पर इस वक्त टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा।


बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली (फाइल फोटो)

गांगुली ने यहां संवाददाताओं से कहा, "पहले हमें प्रस्ताव देखना होगा, उसे आने दीजिए उसके बाद देखेंगे। इस पर अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा। इस पर कुछ भी नहीं कह सकता।"

आईसीसी 2023 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से चार दिन के टेस्ट मैच लाने पर विचार कर रही है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी के पास टूर्नामेंट के लिए जगह बनाने संबंधी मांगे आ रही है, जिसमें घरेलू टी-20 लीगों का प्रचार, बीसीसीआई द्वारा द्वीपक्षीय कैलेंडर के लिए जगह और टेस्ट सीरीज की लागत, इस तरह के मुद्दे हैं जो चार दिन के टेस्ट मैच को लाने के कदम को हवा दे रहे हैं।
 

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment