द. अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट में हराया

Last Updated 30 Dec 2019 07:51:33 AM IST

तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा (103 रन पर चार विकेट) और एनरिच नोर्त्जे (56 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे ही दिन रविवार को 107 रन से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।


सेंचुरियन : इंग्लैड के कप्तान जो रूट को आउट करने के बाद जश्न मनाते दक्षिण अफ्रीका के नोर्त्जे और साथी खिलाड़ी।

यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को बॉक्सिंग डे टेस्ट में हराया है।
इंग्लैंड ने मेजबान टीम से मिले 376 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 121 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसकी दूसरी पारी 268 रन पर सिमट गयी। मैच में 95 और 34 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह सेंचुरियन में लगातार छह टेस्ट जीत लिए हैं जबकि इंग्लैंड ने विदेशी जमीन पर पिछली छह सीरीज के पहले टेस्टों में से पांच गंवाए हैं। सेंचुरियन में इंग्लैंड ने छह मुकाबलों में दूसरी बार मैच गंवाया है।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 284 रन बनाये थे जबकि इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 181 रन पर सिमट गयी थी। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 103 रन महत्वपूर्ण बढ़त मिली थी। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 272 रन बनाये। इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 92 रन की शानदार शुरुआत की। लेकिन चौथे दिन इंग्लैंड की टीम लड़खड़ा गयी और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने समर्पण कर गयी।
इंग्लैंड के लिए रोरी बर्न्‍स ने सर्वाधिक 84, कप्तान जो रुट ने 48, जो डेनली ने 31 और जोस बटलर ने 22 रन बनाये। रबादा ने 103 रन पर चार विकेट, एनरिच नोर्त्जे ने 56 रन पर तीन विकेट और केशव महाराज ने 37 रन पर दो विकेट लिए।

वार्ता
सेंचुरियन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment