क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ राबटर्स को पसंद आया गांगुली का ‘वनडे सुपर सीरिज’ का सुझाव

Last Updated 27 Dec 2019 11:48:39 AM IST

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबटर्स ने चार देशों की ‘वनडे सुपर सीरिज’ के बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के सुझाव की तारीफ की लेकिन कोई वादा नहीं किया।


गांगुली ने कहा था कि भारत 2021 से शुरू हो रही सालाना वनडे श्रृंखला में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और एक अन्य शीर्ष टीम से खेलेगा।      

यह कदम हर कैलेंडर वर्ष में एक टूर्नामेंट कराने की आईसीसी की कवायद को रोकने की दिशा में माना जा रहा है। लंदन में गांगुली के साथ बैठक के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि वह इस मसले पर बातचीत के लिये तैयार है।      

राबटर्स ने कहा, ‘‘बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की यह अनूठी सोच है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके संक्षिप्त कार्यकाल में ही कोलकाता में दिन रात का टेस्ट हो गया और नतीजा शानदार रहा। अब सुपर सीरिज का प्रस्ताव भी उम्दा है।’       

सीए के सीईओ न कहा कि वह अगले महीने भारत और बांग्लादेश आकर भावी क्रिकेट कैलेंडर पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वह न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से भावी कार्यक्रम के बारे में बात कर चुके हैं।
 

भाषा
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment