नागरिकता कानून पर पोस्ट को लेकर बेटी के बचाव में पापा गांगुली बोले- सना को इससे दूर रखें

Last Updated 19 Dec 2019 12:09:58 PM IST

संशोधित नागरिकता अधिनियम पर निशाना साधती सना गांगुली की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि उनकी बेटी को किसी भी तरह की राजनीति से अलग रखना चाहिये।


भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि इंस्टाग्राम पोस्ट ‘सच नहीं’ है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कृपया सना को इन सब मामलों से दूर रखे। वह पोस्ट सच नहीं है। वह बहुत छोटी है और राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती।’’      

सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशाट वायरल हुआ है जो सना के नाम से है। इसमें खुशवंत सिंह के उपन्यास ‘द एंड आफ इंडिया’ से कुछ पंक्तियां डाली हुई है।      

इसमें कहा गया है, ‘‘नफरत की बुनियाद पर खड़ा किया गया आंदोलन लगातार भय और संघर्ष का माहौल बनाकर ही जीवित रह सकता है। जो यह सोचते हैं कि मुसलमान या ईसाई नहीं होने की वजह से वे सुरक्षित हैं तो वे मूखरें की दुनिया में जी रहे हैं।’’      

इसमें यह भी कहा गया, ‘‘संघ पहले ही से वामपंथी इतिहासकारों और पश्चिमोन्मुखी युवाओं को निशाना बना रहा है। कल स्कर्ट पहनने वाली महिलाओं, मांस खाने वाले लोगों, शराब पीने, विदेशी फिल्में देखने वालों से भी नफरत में बदल जायेगा। दंतमंजन की जगह टूथपेस्ट का इस्तेमाल करो, वैद्य की जगह एलोपैथिक डाक्टर के पास जाओ, जय श्रीराम का नारा लगाने की बजाय हाथ मिलाओं या चुंबन दो। कोई भी सुरक्षित नहीं है। अगर भारत को जिंदा रखना है तो हमें यह समझना होगा।’’
 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment