चोटिल भुवनेश्वर के स्थान पर वनडे टीम में शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर

Last Updated 14 Dec 2019 10:19:47 AM IST

वेस्टइंडीज के साथ रविवार से होने वाली वनडे सीरीज के लिए चोटिल तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।


अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने शनिवार को शार्दुल को टीम में शामिल करने की औपचारिक घोषणा की।

भुवनेश्वर वेस्टइंडीज के साथ हुए टी-20 सीरीज में खेले थे। इस सीरीज का अंतिम मैच मुंबई में बुधवार को खेला गया था। उस मैच के दौरान भुवनेश्वर ने ग्रोइन इंजुरी की शिकायत की थी।

इसके बाद भुवनेश्वर का अल्ट्रासाउंड किया गया, जिसमें पता चला कि उन्हें हार्निया की समस्या है। इस सम्बंध में विशेषज्ञों की राय ली जा रही है और जल्द ही इस सम्बंध में कोई फैसला लिया जाएगा।

वनडे सीरीज का पहला मैच 15 दिसम्बर को चेन्नई में खेला जाना है।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment