विराट ने जड़ा उम्दा सैकड़ा ईशांत की तूफानी गेंदबाजी

Last Updated 24 Nov 2019 12:06:25 AM IST

बांग्लादेश ने यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दिन-रात टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का अंत अपनी दूसरी पारी में छह विकेटों के नुकसान पर 152 रनों के साथ किया।


कोलकाता : दूसरे दिन बंगलादेश के खिलाफ शतक जमाने के बाद विराट कोहली।

विराट कोहली हमेशा क्रिकेटप्रेमियों के चहेते रहे हैं। कोलकाता टेस्ट में बड़ी संख्या में आने का एक कारण यह भी है कि वे इस महान खिलाड़ी की बेहतरीन बल्लेबाजी देखना चाहते थे। विराट ने भी उन्हें निराश नहीं किया और शतक लगातार पिंक बॉल टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में नौ विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित कर दी। इस तरह भारत को पहली पारी में 241 रन की बढ़त मिल गई। इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 152 रन बना लिए। भारत अभी भी 89 रन से आगे है। ईशांत शर्मा ने दूसरी पाली में भी कमाल की गेंदबाजी की है और अब तक चार विकेट झटक लिये।



ईडन गार्डंस में खेले जा रहे इस डे नाइट टेस्ट में दूसरे दिन भी दर्शकों की संख्या 40 हजार से ज्यादा रही। विराट ने बांग्लादेश की कमजोर गेंदबाजी पर अपना 27वां शतक बनाया। उन्होंने कुल 194 गेंदों का सामना किया और 18 चौके लगाकर 136 रन बनाए। कोहली की यह शानदार पारी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बतौर कप्तान उनका 20वां शतक है और साथ ही ईडन गाडेर्ंस में दूसरा। कोहली इबादत का शिकार हो गए। जब कोहली ने अपना विकेट गंवाया तब नई गेंद से केवल तीन गेंद ही फेंकी गई थी। बांग्लादेश ने पहली पारी कल केवल 106 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 174 रन से आगे खेलना शुरू किया। रहाणे ने कोहली का बढ़िया साथ दिया। दोनों के बीच 99 रन की साझेदारी हुई। इन दोनों के बीच जिस तरह का भागीदारी हो रही थी उससे लग रहा था कि भारत 400 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर लेगा। रहाणे ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया।

उन्होंने 69 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। रहाणे को तैकुल इस्लाम ने आउट किया। यह इस टेस्ट में पहला विकेट था जिसे स्पिन गेंदबाज ने झटका। अन्यथा सभी विकेट तेज गेंदबाजों को हिस्से में आया था। रविन्द्र जडेजा ने इसके बाद कोहली साथ दिया। हालांकि वह केवल 12 रन ही बना सके परन्तु कोहली ने इस दौरान उनके साथ का फायदा उठाते हुए ज्यादा रन टीम के लिए जोड़े। दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी हुई। जडेजा जब आउट हुए तब वह अपने स्कोर में 12 रन जोड़ चुके थे। विराट कोहली नई गेंद के बाद अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं के का सके। फिर उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में शतक बनाने का गौरव हासिल किया।

कोहली के आउट होने के बाद भारत के बीच बल्लेबाज टिके नहीं। अश्विन, ईशांत और उमेश भी पविलियन लौटे। इस दौरान मोहम्मद शमी ने एक छक्का और एक चौका लगाकर सिर्फ पांच गेंदों पर नाबाद 10 रन बनाया। कोहली ने भारत की पारी को फ्लड लाइट को देखते हुए नौ विकेट पर ही घोषित कर दी। बांग्लादेश की ओर से अल अमीन और इबादत हुसेन ने तीन-तीन विकेट लिए। दो विकेट अबु जायद ने और एक विकेट तेजुल इस्लाम ने हासिल किया।

 स्कोर बोर्ड
बांग्लादेश (पहली पारी) - 106
भारत (पहली पारी) -

मयंक अग्रवाल का हसन बो अल-अमीन.... 14
रोहित शर्मा पगबाधा बो इबादत हुसैन........ 21
चेतेश्वर पुजारा का शादमन बो इबादत हुसैन... 55
विराट कोहली का तेजुल बो इबादत .......136
अजिंक्या रहाणे का इबादत बो तेजुल ........51
रवींद्र जडेजा बो जायेद................. 12
रिद्धिमान साहा अविजित................ 17
रविचंद्रन अश्विन पगबाधा बो अल-अमीन.... 09
उमेश यादव का शादमन बो जायेद.......... 00
ईशांत शर्मा पगबाधा बो अल-अमीन........ 00
मोहम्मद शमी अविजित................ 10
अतिरिक्त : ........................22
कुल : 89.4 ओवर में 9 विकेट पर ......347
विकेट पतन : 1-26, 2-43, 3-137, 4-236, 5-289, 6-308, 7-329, 8-330, 9-331
गेंदबाजी : अल अमीन 22.4-3-85-3, अबू जायेद 21-6-77-2, इबादत 21-3-91-3,
तेजुल 25-2-80-1

बांग्लादेश दूसरी पारी :
शादमान इस्लाम पगबाधा बो ईशांत .........00
इमरूल कायेस का कोहली बो ईशांत .......05
मोमीनुल हक का साहा बो ईशांत........... 00
मोहम्मद मिथुन का शमी बो यादव ..........06
मुशफिकुर रहीम खेल रहे हैं ..............59
महमूदुल्लाह रिटार्यड हर्ट ...............39
मेहंदी हसन मिराज का कोहली बो ईशांत ......15
तेजुल इस्लाम का रहाणे बो यादव .........11
अतिरिक्त : ........................17
कुल : 32.3 ओवर में छह विकेट पर ...152 रन
विकेट पतन :
1-0, 2-2, 3-9, 4-13, 5-133, 6-152
गेंदबाजी : ईशांत शर्मा 9-1-39-4, उमेश यादव 10.3-0-40-2, मोहम्मद शमी 8-0-42-0, अश्विन 5-0-19-0

मोहम्मद ईशा उद्दीन/सहारा न्यूज ब्यूरो
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment