डे-नाइट टेस्ट: कोलकाता पहुंची बंगलादेश की पीएम शेख हसीना, गांगुली ने किया स्वागत

Last Updated 22 Nov 2019 12:02:54 PM IST

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के खिलाफ ईडन गार्डन पर दिन रात के पहले क्रिकेट टेस्ट के उद्घाटन के लिये यहां पहुंच गई।


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से दिन रात के टेस्ट को मंजूरी मिलने के सात साल बाद भारतीय टीम पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलेगी।       

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हवाई अड्डे पर हसीना का स्वागत किया।     

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हसीना को कोलकाता के ईडन गार्डन में गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दिन-रात टेस्ट मैच को देखने के लिये आमंत्रित किया था।

हसीना ईडन गार्डन स्टेडियम में स्थानीय समायानुसार 1230 बजे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के साथ टेस्ट मैच उद्घाटन समारोह में भाग लेंगी।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हसीना कोलकाता से रात 10 बजे बंगलादेश के लिए प्रस्थान करेंगी।
 

हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मैच से इतर बैठक भी करेंगे।
 

भाषा/वार्ता
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment