2nd T20 : रोहित की तूफानी पारी से भारत की आसान जीत
कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी अर्धशतक और साथी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से भारत ने दूसरे टी-20 मैच में बृहस्पतिवार को यहां बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।
![]() राजकोट : मैच विजयी तूफानी पारी के दौरान शाट खेलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा। |
बांग्लादेश के 154 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बने रोहित की 43 गेंद में 85 रन की पारी और धवन (31) के साथ उनकी पहले विकेट की 118 रन की साझेदारी से 4.2 ओवर शेष रहते दो विकेट पर 154 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैचों का शतक पूरा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे पुरुष क्रिकेटर रोहित ने अपनी पारी में छह छक्के और इतने ही चौके मारे। पाकिस्तान के शोएब मलिक एकमात्र पुरुष क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 से अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके नाम पर 111 मैच दर्ज हैं। भारत ने इससे पहले बांग्लादेश को छह विकेट पर 153 रन के स्कोर पर रोका।
बांग्लादेश की टीम एक समय 11वें ओवर में एक विकेट पर 83 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन चहल (28 रन पर दो विकेट), दीपक चाहर (25 रन पर एक विकेट) और वाशिंगटन सुंदर (25 रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद नईम (36), सौम्य सरकार (30), कप्तान महमूदुल्लाह (30) और लिटन दास (29) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। बांग्लादेश की टीम अंतिम आठ ओवर में 56 रन ही जोड़ सकी। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच रविवार को नागपुर में खेला जाएगा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को रोहित और धवन ने तूफानी शुरुआत दिलाई। धवन ने मुस्तफिजुर रहमान के पहले ही ओवर में दो चौकों के साथ शुरुआत की। रोहित ने शफीउल इस्लाम पर चौके से खाता खोलने के बाद मुस्तफिजुर के ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा। रोहित ने शफीउल पर भी छक्का जड़ा जबकि धवन ने अमीनुल इस्लाम (29 रन पर दो विकेट) पर दो चौके मारे। भारत ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 63 रन जोड़े। रोहित ने अफीफ हुसैन पर छक्के के साथ सिर्फ 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मुसादेक हुसैन का स्वागत लगातार तीन छक्कों के साथ करते हुए ओवर में 21 रन जुटाए।
स्कोर बोर्ड
बांग्लादेश -
लिटन दास रन आउट 29
मोहम्मद नईम का. अय्यर बो. वाशिंगटन 36
सौम्य सरकार स्टंप पंत बो. चहल 30
मुशफिकुर रहीम का. पंड्या बो. चहल 04
महमूदुल्लाहद का. दुबे बो. चाहर 30
अफीफ हुसैन का. रोहित बो. खलील 06
मोसादिक हुसैन (नाबाद) 07
अमीनुल इस्लाम (नाबाद) 05
अतिरिक्त - 06
कुल - (20 ओवर में छह विकेट पर) 153
विकेटपतन - 1/60, 2/83, 3/97, 4/103, 5/128, 6/142
गेंदबाजी - दीपक चाहर 4-0-25-1, खलील अहमद 4-0-44-1, वाशिंगटन सुंदर 4-0-25-1, युजवेंद्र चहल 4-0-28-2, शिवम दुबे 2-0-12-0, क्रुणाल पांडय़ा 2-0-17-0
भारत -
रोहित शर्मा का. मिथुन बो. अमिनुल इस्लाम 85
शिखर धवन बो. अमिनुल इस्लाम 31
केएल राहुल (नाबाद) 08
श्रेयर अय्यर (नाबाद) 24
अतिरिक्त - 06
कुल - (15.4 ओवर में दो विकेट पर) 154
विकेटपतन - 1/118, 2/125
गेंदबाजी - मुस्तफिजुर 3.4-0-35-0, शफीउल इस्लाम 2-0-23-0, अल अमीन हुसैन 4-0-32-0, अमिनुल इस्लाम 4-0-29-2
| Tweet![]() |