प्रधानमंत्री मोदी, शेख हसीना को भारत-बांग्लादेश टेस्ट में आने का न्योता

Last Updated 17 Oct 2019 11:45:55 AM IST

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लोदश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को 22 से 26 नवंबर तक कोलकाता में दोनों देशों के बीच होने वाले टेस्ट मैच में शामिल होने का न्योता दिया गया है।


मोदी-शेख हसीना (फाइल फोटो)

घटनाक्रम के करीब मौजूद सूत्रों ने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) द्वारा दोनों प्रधानमंत्रियों को इस ऐतिहासिक अवसर पर एकसाथ आने का न्योता भेजा गया है। बांग्लादेश की टीम पहली बार कोलकाता में टेस्ट मैच खेलेगी।

हालांकि, इसकी पुष्टि होनी अभी बाकी है कि दोनों प्रधानमंत्री मैच में आएंगे या नहीं।

पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में टी-20 विश्व कप में हुए मैच के लिए सीएबी ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को न्योता भेजा था और वह इसमें शामिल भी हुए थे। उन्होंने मैच से पहले राष्ट्रगान भी गाया था। यहां तक की पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी उस मुकाबले में शिरकत की थी।

इससे पहले, भारत में क्रिकेट मैच के दौरान इतनी बड़ी हस्तियों को 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल में देखा गया था। मोहाली में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी शामिल हुए थे।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment