शिक्षक दिवस पर सचिन ने आचरेकर को किया याद

Last Updated 05 Sep 2019 03:33:45 PM IST

क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने शिक्षक दिवस के मौके पर गुरुवार को अपने गुरु रमाकांत आचरेकर को याद किया।


सचिन तेंदुलकर कोच रमाकांत आचरेकर के साथ(फाइल फोटो)

आचरेकर सचिन के बचपन के कोच थे और उन्होंने सचिन, अजीत आगरकर, चंद्रकांत पाटिल, विनोद कांबली और प्रवीण आमरे सहित कई अन्य क्रिकेटरों को कोचिंग दी थी। वह मुंबई क्रिकेट टीम के चयनकर्ता भी रहे थे।

द्रोणाचार्य अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्मानित आचरेकर का इस वर्ष दो जनवरी को निधन हो गया था।

भारत रत्न सचिन ने इस अवसर पर आचरेकर को याद करते हुए ट्विटर पर अपनी और उनकी फोटो शेयर की और कहा कि उनकी दी हुई शिक्षा हमेशा उनका मार्गदर्शन करती रहेगी।

सचिन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘शिक्षक ना केवल शिक्षा प्रदान करते हैं बल्कि प्रेरणा भी देते हैं। आचरेकर सर ने मुझे जीवन में मैदान के अंदर और बाहर हमेशा ‘स्ट्रेट’ खेलना सिखाया। मेरे जीवन    में उनके अमूल्य योगदान के लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा। उनकी शिक्षा हमेशा मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी।’’

 

वार्ता
नयी दिल्ली,


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment