विंडीज को क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत

Last Updated 30 Aug 2019 05:36:55 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अपने दूसरे मैच में ‘क्लीन स्वीप’ के इरादे से उतरेगी जबकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम प्रबंधन के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।


विंडीज को क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत

पहला टेस्ट 318 रन से जीत चुकी भारतीय टीम सबीना पार्क में दूसरे मैच में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। भारत जीत दर्ज कर टेस्ट चैंपियनशिप के मैच में पूरे 120 अंक हासिल करना चाहेगी। दूसरी ओर मेजबान टीम पांच दिवसीय मुकाबले की कसौटी पर खरी नहीं उतर सकी है।
भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा, ‘यहां परिस्थितियां अच्छी है और पिच भी बढिया लग रही है। हमें एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।’ पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने छह और ईशांत शर्मा ने आठ विकेट लेकर वेस्ट इंडीज की कमजोरियों की कलई खोल दी। उनका इरादा इस प्रदर्शन को बरकरार रखने का होगा। इतनी बड़ी जीत के बाद भारत अंतिम एकादश में बदलाव शायद ही करे हालांकि पंत की फार्म चिंता का सबब है। उन्हें महेंद्र सिंह धोनी का वारिस माना जा रहा है लेकिन उनके आउट होने के तरीके से यह चिंता पैदा हुई है । इस दौरे पर उन्होंने शून्य, चार, नाबाद 65 , 20 , शून्य, 24 और सात रन बनाए हैं।

रिद्धिमान साहा के ड्रेसिंग रूम में लौटने से अब पंत मौके को हल्के में नहीं ले सकते। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उनके पास बिना किसी दबाव के खुलकर खेलने का मौका था लेकिन वह खराब शाट खेलकर आउट हो गए। टी-20 सीरीज में एक अर्धशतक को छोड़कर वह कोई कमाल नहीं कर सके। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी पहले टेस्ट में फार्म में नहीं थे लेकिन उन्हें एक और मौका मिलने की उम्मीद है। भारतीय मध्यक्रम ने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें अजिंक्या रहाणो ने एक अर्धशतक और एक शतक लगाया। हनुमा विहारी ने भी दूसरी पारी में 93 रन बनाए जिसके मायने हैं कि रोहित शर्मा को अंतिम एकादश में जगह पाने के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन पहले मैच में काबिले तारीफ रहा। ईशांत और बुमराह ने खास तौर पर बेहतरीन गेंदबाजी की। मोहम्मद शमी भी प्रभावी दिखे और रविंद्र जडेजा हरफनमौला के रूप में काफी उपयोगी रहे । वेस्ट इंडीज के लिए पहले मैच में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। दोनों पारियों में उसका एक भी खिलाड़ी अर्धशतक भी नहीं बना सका। शिमरोन हेटमायेर और शाइ होप बेअसर दिखे जबकि रोस्टन चेज भी फार्म में नहीं थे। शेनोन गैब्रियल और केमार रोच ने उम्दा गेंदबाजी की।

भाषा
किंगस्टन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment