कैरेबियाई धरती पर शुभमन गिल का धमाका, गंभीर का तोड़ा रिकॉर्ड

Last Updated 09 Aug 2019 02:13:06 PM IST

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भारत की टीम के लिए खेलते हुए फर्स्ट क्लास में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।


शुभमन गिल(फाइल फोटो)

शुभमन गिल ने गुरुवार को वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ यहां ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में दोहरा शतक जड़ा। 19 साल 334 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाकार उन्होंने गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा।

गंभीर ने 2002 में बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के लिए खेलते हुए जिम्बाब्वेयंस के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ा था। उस समय गंभीर की उम्र 20 साल और 124 दिन थी और वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने में सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे।

गिल मुकाबले की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 204 रन बनाए जबकि कप्तान हनुमा विहारी ने 118 रनों की नाबाद पारी खेलेकर इंडिया-ए को मुश्किलों से बाहर निकाला।

गिल ने 250 रनों की अपनी पारी में 19 चौके और दो छक्के जड़े। उनका स्ट्राइकर रेट 80 का रहा।

इंडिया-ए ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 365 रन बनाकर घोषित कर दी थी और मेजबान टीम को 373 रनों का लक्ष्य दिया।तीसरे दिन की समाप्ती तक वेस्टइंडीज-ए ने बिना कोई विकेट खोए 37 रन बना लिए थे।

आईएएनएस
त्रिनदाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment