भारत ने विंडीज का किया क्लीन स्वीप

Last Updated 07 Aug 2019 06:44:59 AM IST

कप्तान विराट कोहली और युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के आक्रामक अर्धशतकों से भारत ने वेस्ट इंडीज को अंतिम टी-20 मैच में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की।


गयाना : वेस्ट इंडीज के ओपनर लुईस को आउट करने पर खुशी मनाते दीपक चाहर।

वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीरोन पोलार्ड के 45 गेंदों में खेली 56 रन की पारी की बौदलत 20 ओवर में छह विकेट पर 146 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर शिखर धवन पांच गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने कुछ अच्छे शॉट लगाए पर वह भी 18 गेंदों में 20 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। भारत ने अपने दोनों ओपनर 27 रन के स्कोर पर खो दिए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत ने जिम्मा संभाला। दोनों ने तीसे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब तक पहुंचा दिया। विराट कोहली ने 45 गेंदों में 59 रन की नाबाद पारी खेली जबकि ऋषभ पंत 65 रन बनाकर नाबाद रहे। पंत ने अपनी पारी में 42 गेंदों का समाना किया जिसमें उन्होंने चार चौके और इतने ही छक्के जड़े। पंत ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी। वेस्ट इंडीज के थामस ने दो जबकि एलेन ने एक विकेट लिया।
इससे पहले कीरोन पोलार्ड के अर्धशतक की मदद से वेस्ट इंडीज ने शुरुआती झटकों से उबरकर छह विकेट पर 146 रन बनाए। पोलार्ड ने 45 गेंदों पर एक चौके और छह छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। उन्होंने यह पारी तब खेली जबकि दीपक चाहर (तीन ओवर में चार रन देकर तीन विकेट) ने वेस्ट इंडीज का शीर्ष क्रम झकझोर कर उसका स्कोर तीन विकेट पर 14 रन कर दिया था।

पोलार्ड ने निकोलस पूरण (23 गेंदों पर 17) के साथ चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। रॉवमैन पावेल (20 गेंदों पर नाबाद 32) ने नवदीप सैनी (34 रन देकर दो) के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाए। भारत पहले दोनों मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। बारिश और आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच लगभग सवा घंटा देरी से शुरू हुआ।
दीपक चाहर ने शुरू में ही तीन विकेट निकालकर कप्तान विराट कोहली के पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले को भी सही साबित किया। उन्होंने बेहतरीन लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की और परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया। इस तेज गेंदबाज ने सुनील नरेन (दो) को हवा में कैच देने के लिए मजबूर किया और फिर इविन लुईस (10) और शिमरोन हेटमायर (एक) को पगबाधा आउट करके कैरेबियाई खेमे में खलबली मचा दी।
पोलार्ड ने हालांकि खुद पर दबाव नहीं बनने दिया। उन्होंने सैनी पर लांग आफ पर छक्के से खाता खोला और फिर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे लेग स्पिनर राहुल चाहर (27 रन देकर एक) का स्वागत दो छक्कों से किया। ऑफ स्पिनर वा¨शगटन सुंदर पर लांग आन पर लगाए गए। उनके चौथे छक्के से वेस्ट इंडीज दसवें ओवर में 50 रन के पार पहुंचा।
सैनी ने पूरण को लंबी पारी नहीं खेलने दिया लेकिन पोलार्ड अपने पूरे रंग में थे। उन्होंने क्रुणाल पंड्या पर लांग आन पर छक्का लगाकर 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। पोलार्ड ने बाएं हाथ के इस स्पिनर के इस ओवर में आगे बढ़कर गगनदायी छक्का भी लगाया। सैनी ने पोलार्ड का मिडिल स्टंप उखाड़ा। यह आक्रामक बल्लेबाज गेंद की गति का सही अनुमान नहीं लगा पाया था।
 स्कोर बोर्ड
वेस्ट इंडीज -
इविन लुईस पगबाधा बो. दीपक चाहर     10
सुनील नरेन का सैनी बो. दीपक चाहर     02
शिमरोन हेटमायर पगबाधा बो. दीपक चाहर     01
कीरोन पोलार्ड बो. सैनी     58
निकोलस पूरण का. ऋषभ पंत बो. सैनी     17
रोवमेन पावेल (नाबाद)    32
कालरेस ब्रेथवेट का. सुंदर बो. राहुल चाहर     10
फैबियन एलन (नाबाद)    08
अतिरिक्त -    08
कुल - (20 ओवर में छह विकेट पर)     146
विकेटपतन - 1/4, 2/13, 3/14, 4/80, 5/105, 6/119
गेंदबाजी - भुवनेश्वर कुमार 3-0-19-0, दीपक चाहर 3-1-4-3, नवदीप सैनी 4-0-34-2, राहुल चाहर 3-0-27-1, वाशिंगटन सुंदर 3-0-23-0, क्रुणाल पंड्या 4-0-35-0
भारत -
केएल राहुल का. पूरण बो. एलेन     20
शिखर धवन का. कॉटरेल बो. थामस     03
विराट कोहली का. लुईस बो. थामस     59
ऋषभ पंत (नाबाद)    65
मनीष पांडे (नाबाद)    02
अतिरिक्त -    01
कुल - (19.1 ओवर में तीन विकेट पर)     150
विकेटपतन - 1/10, 2/27, 3/133
गेंदबाजी - कॉटरेल 4-0-26-0, थामस 4-0-29-2, एलेन 3-0-18-1, सुनील नरेन 4-0-29-0,  कालरेस ब्रेथवेट 2.1-0-25-0, कीमो पॉल 2-0-23-0

भाषा
गयाना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment