क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया

Last Updated 06 Aug 2019 06:22:21 AM IST

सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के बाद भारत मंगलवार को होने वाले तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में प्रयोग करने के इरादे से उतरेगा जबकि वेस्ट इंडीज सूपड़ा साफ होने से बचाने का प्रयास करेगा।


फील्डिंग का अभ्यास करते विराट कोहली।

भारत ने दो मैचों के अमेरिकी चरण का अंत सीरीज में 2-0 की जीत के साथ किया। भारत बल्लेबाजी क्रम में संभवत: अधिक बदलाव नहीं करेगा लेकिन गेंदबाजों में नए संयोजन को आजमाया जा सकता है।
कोहली ने रविवार को जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘सीरीज जीतने से हमें कुछ खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिलेगा। सबसे पहले जीतने का प्रयास किया जाता है लेकिन पहले दो मैच जीतने के बाद हमें प्रयोग का मौका मिलता है।’ मध्यक्रम में जूझ रहे ऋषभ पंत की जगह अगर अंतिम एकादश में लोकेश राहुल को मौका मिलता है तो यह हैरानी भरा फैसला नहीं होगा। दिल्ली का यह युवा बल्लेबाज पहले दो मैचों में शून्य और चार रन की पारियां ही खेल पाया था।
कप्तान कोहली ने पंत का काफी समर्थन किया है और यह देखना रोचक होगा कि 21 साल के इस उभरते हुए खिलाड़ी को एक और मौका मिलता है या नहीं। रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी को हालांकि आराम दिए जाने की संभावना नहीं है। अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण विश्व कप के बीच से बाहर हुए धवन पहले दो मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वह वनडे अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मैचों से पहले रन बनाने के लिए बेताब होंगे।

संभावना है कि युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की जगह लेग स्पिनर राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है। राहुल के चचेरे भाई दीपक चाहर को भी अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है और इसके लिए र¨वद्र जडेजा को आराम दिया जा सकता है। छोटे प्रारूप में दमदार माना जाने वाला वेस्ट इंडीज अब तक एकजुट प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है और टीम अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार नहीं खेल पाई है। कीरोन पोलार्ड और कप्तान कालरेस ब्रेथवेट से टीम को बड़ी पारियों की उम्मीद है। वेस्ट इंडीज की टीम अगर मंगलवार को जीत दर्ज करने में सफल रही तो वनडे और टेस्ट सीरीज से पूर्व उसका मनोबल बढ़ेगा।

भाषा
गयाना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment