विश्व टेस्ट चैंपियनशिप : फाइनल ड्रा या टाई रहा तो संयुक्त विजेता बनेंगी दोनों टीमें

Last Updated 30 Jul 2019 07:05:59 AM IST

इंग्लैंड के लार्डस मैदान में वनडे विश्व कप का फाइनल का फैसला निर्धारित और सुपर ओवर के टाई रहने के बाद बाउंड्री काउंट के आधार पर किया गया था लेकिन एक अगस्त से शुरू हो रही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल यदि टाई या ड्रा रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।


विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए आईसीसी ने आधिकारिक रूप से सोमवार को पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लांच कर दिया। इसकी शुरुआत एक अगस्त को पहले एशेज टेस्ट से होगी। विश्व चैंपियनशिप दुनियाभर में चल रही टी-20 लीग की तरह ही लीग होगी लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट की लीग होगी।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप दो साल के चक्र में खेली जाएगी और इसका पहला मैच एजबस्टन में एक अगस्त से आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगा। यह चैंपियनशिप 31 मार्च 2021 तक चलेगी। शीर्ष दो टीमें 10 से 14 जून 2021 तक होने वाले फाइनल में भिड़ेंगी। इस चक्र के दौरान 12 पूर्ण सदस्य देशों में से नौ देश 27 सीरीज में मुकाबला करेंगे। इन नौ टीमों में आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज हैं।
वनडे विश्व कप के नाटकीय फैसले के बाद विश्व चैंपियनशिप को लेकर भी यह सवाल उठाया गया है कि यदि यह ड्रा या टाई रहा तो विजेता का फैसला कैसे होगा। इस सूरत में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। हालांकि खेलने की शर्तों के आधार पर रिजर्व दिन भी रखा गया है, लेकिन इसका इस्तेमाल तभी होगा जब फाइनल के निर्धारित पांच दिनों के दौरान निर्धारित खेलने के समय में कोई नुकसान होता है।

0ॉ

निर्धारित खेलने का समय रोजाना छह घंटे के हिसाब से कुल 30 घंटे हैं। रिजर्व दिन का इस्तेमाल तभी होगा यदि प्रत्येक दिन के खेल में होने वाले नुकसान की भरपाई उस दिन नहीं हो पाती। उदाहरण के लिए यदि बारिश के कारण दिन में एक घंटे का खेल खराब होता है और यदि उसकी भरपाई उसी दिन हो जाती है तो यह माना जाएगा कि कोई नुकसान नहीं हुआ। यदि पूरे दिन का खेल खराब होता है और अगले चार दिन में तीन घंटे की भरपाई हो पाती है तो बचे समय की भरपाई के लिए रिजर्व दिन का उपयोग किया जाएगा।
इस चैंपियनशिप के दौरान टीमें घरेलू और बाहरी आधार पर तीन-तीन सीरीज खेलेंगी। प्रत्येक सीरीज में कम से कम दो और अधिकतम पांच टेस्ट होंगे। हर सीरीज के आधार पर टीमों को अंक दिए जाएंगे। लेकिन सीरीज में अंकों का बंटवारा कुछ अलग अंदाज में होगा। पांच टेस्टों की एशेज सीरीा के लिए हर जीत पर 24 अंक दिए जाएंगे और दो टेस्टों की सीरीज में हर जीत पर 60 अंक दिए जाएंगे।
तीन टेस्टों की सीरीज में हर जीत पर 40 अंक और चार टेस्टों की सीरीज में हर जीत पर 30 अंक दिए जाएंगे। इसी तरह दो, तीन, चार और पांच मैचों की सीरीज में ड्रा और टाई पर अलग-अलग अंक रखे गए हैं। हारने पर कोई अंक नहीं है। हर सीरीज में कुल 120 अंक रहेंगे। लीग चरण की समाप्ति के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल खेलेंगी।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment