मोर्गन ने स्वीकारा- इस प्रकार से विश्व कप जीतना उचित नहीं था

Last Updated 20 Jul 2019 12:40:39 PM IST

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने माना जिस तरह से विश्व कप-2019 का समापन हुआ वो उचित नहीं था।


इयोन मोर्गन (फाइल फोटो)

मेजबान टीम ने बाउंड्री के आधार पर न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने माना जिस तरह से विश्व कप-2019 का समापन हुआ वो उचित नहीं था। मेजबान टीम ने बाउंड्री के आधार पर न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। फाइनल में निर्धारित 50 ओवर और सुपर ओवर के बाद भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर था।

'द टाइम्स' ने मॉर्गन के हवाले से बताया, "मैं नहीं समझता कि दोनों टीमों के बीच बहुत कम अंतर होने के बाद उस तरह से खिताब का फैसला करना उचित था । मैं नहीं समझता कि ऐसा एक पल था कि आप कह सकते हैं कि उसकी वजह से मैच में हार झेलनी पड़ी। मुकबला बराबर का था।"

मोर्गन ने कहा, "मैं वहां था और मैं जानता हूं कि क्या हुआ। लेकिन मैं ऊंगली उठाकर यह नहीं बता सकता कि कहां मैच जीता या हारा गया । मैं नहीं समझता कि विजेता बनने से यह आसान हो गया है। जाहिर तौर पर हार झेलना बहुत कठिन होता।"

उन्होंने कहा, "मैच में कोई एक ऐसा पल नहीं था कि हम कहते कि 'हां हम जीत के हकदार हैं'। मैच बहुत रोमांचक रहा।"

इंग्लैंड की टीम अगस्त में आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेलेगी।



आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment