विश्व कप : सेमीफाइनल मुकाबले में 18 रन से हारी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में

Last Updated 11 Jul 2019 05:01:01 AM IST

रविंद्र जडेजा की आकषर्क पारी के बावजूद भारत को शीर्ष क्रम की नाकामी के कारण विश्व कप सेमीफाइनल में बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसका क्रिकेट महाकुंभ में सफर भी समाप्त हो गया।


मैनचेस्टर : भारतीय ओपनर लोकेश राहुल को आउट करने पर मैट हेनरी (बीच में) को बधाई देते साथी खिलाड़ी।

भारत के सामने 240 रन का लक्ष्य था लेकिन शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया तथा जडेजा (59 गेंदों पर 74) और महेंद्र सिंह धोनी (72 गेंदों पर 50) ने सातवें विकेट के लिए 116 रन जोड़कर मैच को आखिर तक जीवंत बनाए रखा। भारत ने हालांकि दबाव में आखिरी चार विकेट 13 रन के अंदर गंवा दिए और इस तरह से न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। भारत 49 .3 ओवर में 221 रन पर सिमटा।
न्यूजीलैंड 2015 में भी खिताबी मुकाबले में पहुंचा था जहां उसे आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। उसे अब 14 जुलाई को होने वाले फाइनल में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ना होगा। न्यूजीलैंड की जीत के नायक मैट हेनरी रहे जिन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट ने 42 रन देकर दो और मिशेल सैंटनर ने 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

भारत ने पहले चार ओवर में ही बेहतरीन फार्म में चल रहे रोहित शर्मा, कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल के विकेट गंवा दिए जिससे स्कोर तीन विकेट पर पांच रन हो गया। दिनेश कार्तिक (छह) पर बड़ी जिम्मेदारी थी लेकिन उन्होंने नायक बनने का बेहतरीन मौका गंवा दिया। कार्तिक के आउट होते ही स्कोर दस ओवर में चार विकेट पर 24 रन हो गया। यह वर्तमान विश्व कप में पहले पावरप्ले में किसी भी टीम का न्यूनतम स्कोर है। न्यूजीलैंड ने इस मैच में एक विकेट पर 27 रन बनाए थे।
गेंदबाजों ने शुरू में सीम और स्विंग का बेहतरीन इस्तेमाल करके भारतीयों को परेशानी में डाला। हेनरी की आउट स्विंगर रोहित के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर टॉम लाथम के दस्तानों में समाई। बोल्ट ने कोहली को पगबाधा आउट किया और डीआरएस भी भारतीय कप्तान के पक्ष में नहीं गया। हेनरी ने अगले ओवर में कोण लेती गेंद पर राहुल को विकेट के पीछे कैच कराया। कार्तिक ने 21वीं गेंद पर खाता खोला लेकिन हेनरी की गेंद को कदमों का इस्तेमाल किए बिना खेलना उन्हें भारी पड़ा। जिमी नीशाम ने प्वाइंट पर डाइव लगाकर उनका बेहतरीन कैच लपका।
नीशाम हालांकि ऋषभ का कैच लेने में जल्दबाजी कर गए। तब पंत 18 रन पर थे। पंत हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए और बचकाना शॉट खेलकर पैवेलियन लौटे।  धोनी से ऊपर उतारे गए पंड्या ने भी पंत की गलती दोहराई। वह भी खुद पर संयम नहीं रख पाए। सैंटनर की सीधी गेंद पर विलियमसन हाथों लपके गए।
जडेजा के आक्रामक तेवरों के सामने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की लाइन व लेंथ भी गड़बड़ा गई। जडेजा ने 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो विश्व कप नाकआउट मैच में भारत के आठवें नंबर के बल्लेबाज का पहला पचासा है। धोनी ने जडेजा को खुलकर खेलने की छूट दी और दूसरे छोर से क्रीज संभाले रखी। जडेजा ने लॉकी फगरुसन पर छक्का लगाया। भारत को आखिरी पांच ओवरों में 52 रन की दरकार थी और ऐसे में बोल्ट ने गेंद थामी। जडेजा ने उन पर चौका जमाया। हेनरी के अगले ओवर में हालांकि पांच रन बने, लेकिन जडेजा ने 48वें ओवर में बोल्ट की गेंद पर लंबा शाट खेलने के प्रयास में मिड ऑफ पर कैच दे दिया। जडेजा ने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए।
भारत को आखिरी दो ओवरों में 31 रन चाहिए थे। धोनी ने फगरुसन की पहली गेंद छक्के के लिए भेजी, लेकिन तेजी से दो रन चुराने के प्रयास में मार्टिन गुप्टिल के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। विकेटों के बीच सबसे बेहतरीन दौड़ के लिए मशहूर धोनी अपने कॅरियर के शुरू में भी रन आउट हुए थे। इसके बाद भारतीय पारी सिमटने में देर नहीं लगी।

न्यूजीलैंड -
मार्टिन गुप्टिल का. कोहली बो. बुमराह      01
हेनरी निकोल्स बो. जडेजा      28
केन विलियमसन का. जडेजा बो. चहल     67
रॉस टेलर रन आउट      74
जिमी नीशाम का. कार्तिक बो. पंड्या      12
कोलिन डि ग्रांडहोमे का. धोनी बो. भुवनेश्वर    16
टॉम लाथम का. जडेजा बो. भुवनेश्वर    10
मिशेल सेंटनेर (नाबाद)    09
मैट हेनरी का. कोहली बो. भुवनेश्वर    01
ट्रेंट बोल्ट (नाबाद)    3
अतिरिक्त -     18
कुल - (50 ओवर में आठ विकेट पर)    239
विकेटपतन - 1/1, 2/69, 3/134, 4/162, 5/200, 6/225, 7/225, 8/232
गेंदबाजी - भुवनेश्वर कुमार 10-1-43-3, जसप्रीत बुमराह 10-1-39-1, हार्दिक पंड्या 10-0-55-1, रविंद्र जडेजा 10- 0-34-1, युजवेंद्र चहल 10-0-63-1

भारत -
केएल राहुल का. लाथम बो. हेनरी     01
रोहित शर्मा का. लाथम बो. हेनरी     01
विराट कोहली पगबाधा बो. बोल्ट     01
ऋषभ पंत का. ग्रैंडहोम बो. सैंटनर     32
दिनेश कार्तिक का. नीशाम बो. हेनरी     06
हार्दिक पंड्या का. विलियमसन बो. सैंटनर     32
महेंद्र सिंह धोनी रन आउट     50
रविंद्र जडेजा का. विलियमसन बो. बोल्ट     77
भुवनेश्वर कुमार बो. फगरुसन     00
युजवेंद्र चहल का. लाथम बो. नीशाम     05
जसप्रीत बुमराह (नाबाद)    00
अतिरिक्त -    16
कुल - (49.3 ओवर में सभी आउट)     221
विकेटपतन - 1/4, 2/5, 3/5, 4/24, 5/71, 6/92, 7/208, 8/216, 9/217
गेंदबाजी - बोल्ट 10-2-42-2, हेनरी 10-1-37-3, फगरुसन 10-0-43-1, ग्रैंडहोम 2-0-13-0, नीशाम 7.3-0-49-1, सैंटनर 10-2-34-2

 

भाषा
मैनचेस्टर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment