विंडीज ने जीत से किया अंत अफगानिस्तान बैरंग लौटा

Last Updated 05 Jul 2019 03:49:21 AM IST

शीर्ष बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से दमदार स्कोर बनाने वाले वेस्ट इंडीज ने कालरेस ब्रेथवेट और केमार रोच की गेंदबाजी से शानदार वापसी करके बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान को 23 रन से हराकर विश्व कप 2019 में अपने अभियान का जीत के साथ अंत किया।


लीड्स : अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के दौरान बल्लेबाज करते होप।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे वेस्ट इंडीज ने छह विकेट पर 311 का दमदार स्कोर बनाया। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 288 रन पर आउट हो गई।
वेस्ट इंडीज की तरफ से क्रिस गेल को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया। शाई होप (92 गेंदों पर 77), इविन लुईस (78 गेंदों पर 58) और अच्छी फार्म में चल रहे निकोलस पूरण (43 गेंदों पर 58) ने अर्धशतक जमाए जबकि कप्तान जैसन होल्डर ने 45 और शिमरोन हेटमेयर ने 39 रन का योगदान दिया। वेस्ट इंडीज ने अंतिम दस ओवरों में 111 रन बनाए। अफगानिस्तान की टीम तब जीत की स्थिति में दिख रही थी जब 18 वर्षीय इकराम अली खिल (93 गेंदों पर 86) और रहमत शाह (78 गेंदों पर 82) खेल रहे थे लेकिन इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी टूटने के बाद वेस्ट इंडीज ने शानदार वापसी करके टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान दोनों विश्व कप सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके थे। वेस्ट इंडीज ने नौ मैचों में पांच अंक के साथ अंत किया जबकि अफगानिस्तान एक भी मैच नहीं जीत पाया और लगातार नौ मैचों में हार के कारण बैरंग लौटा। वेस्ट इंडीज ने इस जीत से विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। वेस्ट इंडीज बड़े अंतर से जीत दर्ज कर सकता था लेकिन उसका क्षेत्ररक्षण बेहद खराब रहा। गेल की तारीफ करनी होगी। उन्होंने जब गेंद संभाली तो वेस्ट इंडीज संकट में था। गेल ने एक शानदार कैच लिया, एक विकेट हासिल किया और एक रन आउट करने में मदद की। ब्रेथवेट सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 63 रन देकर चार और रोच ने 37 रन देकर तीन विकेट लिए।

अफगानिस्तान ने भी कप्तान गुलबदीन नाइब (पांच) का विकेट जल्दी गंवा दिया था लेकिन रहमत और इकराम ने सकारात्मक बल्लेबाजी करके वेस्ट इंडीज की पेशानी पर बल ला दिए थे। इन दोनों ने लंबे शाट खेलने के बजाय मैदानी शॉट से रन जुटाए। अफगानिस्तान ने 19वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए थे। रहमत ने 57 गेंदों पर वनडे में अपना 15वां और विश्व कप में पहला अर्धशतक पूरा किया।

वेस्ट इंडीज -
क्रिस गेल का. अलीखिल बो. दौलत जादरान     07
इविन लुईस का. नबी बो. राशिद     58
शाई होप का. राशिद बो. नबी     77
हेटमेयर का. सब्टिटय़ूट बो दौलत जादरान     39
निकोलस पूरण रन आउट     58
होल्डर का. दौलत जादरान बो. सैयद शिरजाद     45
कालरेस ब्रेथवेट (नाबाद)    14
फैबियन एलन (नाबाद)    00
अतिरिक्त -    13
कुल - (50 ओवर में छह विकेट पर)     311
विकेटपतन - 1/21, 2/109, 3/174, 4/192, 5/297, 6/297
गेंदबाजी - मुजीब उर रहमान 10-0-52-0, दौलत जादरान 9-1-73-2, सैयद शिरजाद 8-0-56-1, गुलबदीन नाइब 3-0-18-0, मोहम्मद नबी 10-0-56-1, राशिद खान 10-0-52-1
अफगानिस्तान -
गुलबदीन नाइब का. लुईस बो. रोच     05
रहमत शाह का. गेल बो. ब्रेथवेट     62
इकराम अली खिल पगबाधा बो. गेल     86
नजीबुल्लाह जादरान रन आउट     31
अशगर अफगान का. होल्डर बो. ब्रेथवेट     40
मोहम्मद नबी का. एलेन बो. रोच     02
समीउल्लाह शिनवारी का. हेटमेयर बो. रोच     06
राशिद खान का. होल्डर बो. ब्रेथवेट     09
दौलत जादरान का. कोटरेल बो. ब्रेथवेट     01
सैयद शिरजाद का. एलेन बो. थामस     25
मुजीब उर रहमान (नाबाद)    07
अतिरिक्त -     14
कुल - (50 ओवर में सभी आउट)     288
विकेटपतन - 1/5, 2/138, 3/189, 4/195, 5/201, 6/227, 7/244, 8/255, 9/260
गेंदबाजी - शेल्डन कोटरेल 7-0-43-0, केमार रोच 10-2-37-3, ओशेम थामस 7-0-43-1, जेसन होल्डर 8-0-46-0, फेबियान एलेन 3-0-26-0, कालरेस ब्रेथवेट 9-0-63-4, क्रिस गेल 6-0-28-1

भाषा
लीड्स


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment