विश्वकप : जीत से पाकिस्तान की उम्मीदें कायम

Last Updated 24 Jun 2019 06:40:33 AM IST

हारिस सोहेल की तूफानी अर्धशतकीय पारी तथा गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हराकर विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।


लंदन : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते सोहेल।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 308 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम नौ विकेट पर 259 रन ही बना पाई। यह दक्षिण अफ्रीका की पांचवीं हार है और सात मैचों में केवल तीन अंक होने के कारण वह सेमीफाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गया है। पाकिस्तान के छह मैचों में पांच अंक हो गए हैं।
पाकिस्तानी पारी का आकषर्ण सोहेल के 59 गेंदों पर बनाए गए 89 रन रहे जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल हैं। बाबर आजम (80 गेंदों पर 69 रन) ने पाकिस्तानी पारी संवारी जबकि फखर जमां (50 गेंदों पर 44) और इमाम उल हक (58 गेंदों पर 44) ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़कर पाकिस्तान को ठोस शुरुआत दी थी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केवल कप्तान फाफ डुप्लेसिस (79 गेंदों पर 63) ही कुछ संघर्ष कर पाए। ¨क्वटन डिकाक (60 गेंदों पर 47), रोसी वान डर डुसेन (36) और डेविड मिलर (31) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। एंडिल फेलुकवायो (32 गेंदों पर नाबाद 46) हार का अंतर ही कम कर पाए। लेग स्पिनर शादाब खान (50 रन देकर तीन), वहाब रियाज (46 रन देकर तीन), मोहम्मद आमिर (49 रन देकर दो) और शाहीन अफरीदी (54 रन देकर एक) पाकिस्तान के सफल गेंदबाज रहे।

हाशिम अमला (दो) की खराब फार्म जारी रहने के कारण दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पायी। आमिर ने उन्हें अपनी पहली गेंद पर ही पगबाधा आउट किया। डिकाक और डुप्लेसिस ने दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़कर टीम को इस झटके से उबारने की कोशिश की लेकिन 12 रन के अंदर दो विकेट गंवाने से दक्षिण अफ्रीका फिर से बैकफुट पर चला गया। शुरू से रन बनाने के लिए संघर्ष करने वाले डिकाक दो छक्के जड़कर अपने रंग में लौटे लेकिन शादाब पर स्वीप करना उन्हें महंगा पड़ा और अर्धशतक से चूक गए। एडेन मार्कराम (सात) को शादाब ने बोल्ड किया। 

पाकिस्तान -
फखर जमां का. अमला बो. ताहिर     44
इमाम उल हक का. एंड बो. ताहिर     44
बाबर आजम का. एनगिडी बो. फेलुकवायो     69
मोहम्मद हफीज पगबाधा बो. मार्कराम     20
हारिस सोहेल का. डिकाक बो. एनगिडी     89
इमाद वसीम का. सब. डुमिनी बो. एनगिडी     23
वहाब रियाज बो. एनगिडी     04
सरफराज अहमद (नाबाद)    02
शादाब खान (नाबाद)    01
अतिरिक्त -    12
कुल - (50 ओवर में सात विकेट पर)     308
विकेटपतन - 1/81, 2/98, 3/143, 4/224, 5/295, 6/304, 7/307
गेंदबाजी - रबाडा 10-0-65-0, एनगिडी 9-0-64-3, मौरिस 9-0-61-0, फेलुकवायो 8-0-49-1, ताहिर 10-0-41-2,मार्कराम 4-0-22-1
दक्षिण अफ्रीका -
हाशिम अमला पगबाधा बो. आमिर     02
¨क्वटन डिकाक का. इमाम बो. शादाब खान     47
फाफ डुप्लेसिस का. सरफराज बो. आमिर     63
एडेन मार्कराम बो. शादाब खान     07
रासी वान डर डुसेन का. हफीज बो. शादाब     36
डेविड मिलर बो. शाहीन अफरीदी     31
एंडिल फेलुकवायो (नाबाद)    46
क्रिस मौरिस बो. वहाब रियाज     16
कैगिसो रबाडा बो. वहाब रियाज     03
लुंगी एनगिडी बा. वहाब रियाज     01
इमरान ताहिर (नाबाद)    01
अतिरिक्त -    06
कुल - (50 ओवर में नौ विकेट पर)     259
विकेटपतन - 1/4, 2/91, 3/103, 4/136, 5/189, 6/192, 7/222, 8/239, 9/246
गेंदबाजी - मोहम्मद हफीज 2-0-11-0, मोहम्मद आमिर 10-1-49-2, शाहीन अफरीदी 8-0-54-1, इमाद वसीम 10-0-48-0, वहाब रियाज 10-0-46-3, शादाब खान 10-1-50-3
मैन ऑफ द मैच : हारिस सोहेल

 

भाषा
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment