विश्वकप : फिंच, स्टार्क ने आस्ट्रेलिया को जिताया

Last Updated 16 Jun 2019 07:07:57 AM IST

और कप्तान आरोन फिंच (153) के आतिशी शतक और स्टीवन स्मिथ (73) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 173 रन की बड़ी साझेदारी के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (55 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को विश्वकप मुकाबले में शनिवार को 87 रन से पीटकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की।


लंदन : श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेलते आस्ट्रेलिया के आरोन फिंच। फोटो : रायटर

ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सात विकेट पर 334 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 115 रन की ठोस शुरुआत के बाद 45.5 ओवर में 247 रन ही बना सकी। चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों में चौथी जीत और आठ अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर आ गयी है जबकि श्रीलंका को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। प्लेयर ऑफ द मैच बने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने अपनी इस पारी से अपने सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर की बराबरी कर ली। उन्होंने इस साल 24 मार्च को शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 153 रन बनाए थे और अब ओवल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 153 रन बनाए। फिंच का यह 14वां वनडे शतक हैं। उन्होंने 132 गेंदों की पारी में 15 चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने शानदार छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। फिंच ने ओपनर डेविड वार्नर के साथ पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े।

पिछले मैच में शतक बनाने वाले वार्नर ने इस बार 48 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 26 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा 10 रन बनाकर आउट हुए। वार्नर और ख्वाजा के विकेट धनंजय डिसिल्वा ने लिए। लेकिन इसके बाद फिंच और पूर्व कप्तान स्मिथ ने जबरदस्त साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। फिंच टीम के 273 और स्मिथ 278 के स्कोर पर आउट हुए। फिंच को इसुरु उडाना ने और स्मिथ को लसित मलिंगा ने आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में भी अंतिम ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए।
आस्ट्रेलिया :
डेविड वार्नर बो डी सिल्वा     26
आरोन फिंच का करुणारत्ने बो उडाना     153
उस्मान ख्वाजा का उडाना बो डी सिल्वा      10
स्टीवन स्मिथ बो मलिंगा     73
ग्लेन मैक्सवेल अविजित     46
शॉन मार्श का सिरिवर्दना बो उडाना     03
एलेक्स कैरी रन आउट    04
पैट कमिंस रन आउट    00
मिशेल स्टार्क अविजित    05
अतिरिक्त :     14
कुल (50 ओवर में सात विकेट पर)     334
विकेट पतन : 1/80, 2/100, 3/273, 4/278, 5/310, 6/317, 7/320
गेंदबाजी : मलिंगा 10-1-61-1, नुवान 10-0-88-0, उडाना 10-0-57-2, परेरा 10-0-67-0, डी सिल्वा 8-0-40-2, सिरिवर्दना, 2-0-17-0

श्रीलंका :
दिमुथ करुणारत्ने का मैक्सवेल बो र्रिचडसन    97
कुसाल परेरा बो स्टार्क    52
लाहिरू थिरिमाने का कैरी बो बेहेरनडोर्फ    16
कुसाल मेंडिस का कैरी बो स्टार्क    30
एंजेलो मैथ्यूज का कैरी बो कमिंस    09
मिलिंदा श्रीरीवर्दने बो स्टार्क    03
तिसारा परेरा का वार्नर बो स्टार्क    07
धनंजय डिसिल्वा नाबाद    16
इसुरू उदाना का फिंच बो र्रिचडसन    08
लसिथ मलिंगा का ख्वाजा बो र्रिचडसन    01
नुवान प्रदीप का कैरी बो कमिंस    00
अतिरिक्त :    08
कुल (45.5 ओवर में आलआउट)    247
विकेट पतन : 1/115, 2/153, 3/186, 4/205, 5/209, 6/217, 7/222, 8/236, 9/237, 10/247
गेंदबाजी : मिचेल स्टार्क 10-0-55-4, पैट कमिंस 7.5-0-38-2, जैसन बेहरेनडोर्फ 9-0-59-1, केन र्रिचडसन 9-1-47-3, ग्लैन मैक्सवेल 10-0-46-0

वार्ता
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment