गूगल सीईओ सुंदर पिचाई की भविष्यवाणी, भारत-इंग्लैंड में होगा वर्ल्ड कप फाइनल

Last Updated 13 Jun 2019 02:52:59 PM IST

गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भविष्यवाणी की है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा और वह चाहते हैं कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम अच्छा प्रदर्शन करके विजेता बने।


गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई (फाइल फोटो)

खुद को जुनूनी क्रिकेट प्रशंसक करार देते हुए 46 वर्षीय पिचाई ने कहा कि जब वह अमेरिका आये तो उन्हें बेसबॉल थोड़ा चुनौतीपूर्ण लगा था।          

पिचाई ने यूएसआईबीसी की ‘इंडिया आइडियाज समिट’ में कहा, ‘‘यह (आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल) इंग्लैंड और भारत के बीच होना चाहिए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें भी बहुत अच्छी हैं।’’         

वह यूएसआईबीसी की अध्यक्षा निशा देसाई बिस्वाल के सवाल का जवाब दे रहे थे जिन्होंने पूछा था कि ‘आपको क्या लगता है कि फाइनल मैच किसके बीच होगा?’         

पिचाई ने अमेरिका में क्रिकेट और बेसबॉल के अपने कुछ अनुभव भी साझा किये।          

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं पहली बार यहां आया तो मैंने बेसबॉल में हाथ आजमाने की कोशिश की। मेरा कहना है कि यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण था। मेरे पहले मैच में मुझे खुशी थी कि मैंने गेंद को पीछे हिट किया था। क्रिकेट में यह वास्तव में अच्छा शॉट होता लेकिन लोगों ने इसकी तारीफ नहीं की।’’         

पिचाई ने कहा, ‘‘क्रिकेट में जब आप रन के लिये दौड़ते हो तो बल्ला साथ में रखते हो तो मैं भी बेसबॉल में अपने बल्ले के साथ दौड़ पड़ा था। इसलिए आखिर में मुझे अहसास हुआ कि बेसबॉल थोड़ा चुनौतीपूर्ण है। मैं कई चीजों से सामंजस्य बिठा सकता हूं लेकिन क्रिकेट के प्रति मेरा प्यार बना रहेगा।’’         

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ल्ड कप क्रिकेट चल रहा है। यह बेहतरीन टूर्नामेंट है। भारत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं लेकिन यहां बहुत कुछ दांव पर लगा है।’’

भाषा
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment