विश्व कप: शिखर धवन ने भावुक शायरी की ट्वीट- हम परों से नहीं, हौसलों से उड़ते हैं

Last Updated 12 Jun 2019 03:12:33 PM IST

चोटिल होने के कारण विश्व कप के तीन मैचों से बाहर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार को एक पोस्ट के जरिये संकेत दिये कि उनके लिये टूर्नामेंट अभी समाप्त नहीं हुआ है और वह वापसी के लिये प्रतिबद्ध हैं।


सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (फाइल फोटो)

बायें हाथ के अंगूठे में चोट के कारण धवन भारत के अगले तीन मैचों - न्यूजीलैंड (गुरूवार), पाकिस्तान (रविवार) और अफगानिस्तान (22 जून) के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। वह टीम के साथ बने रहेंगे लेकिन उन की प्रगति पर निगरानी रखी जाएगी।          

दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उनके कवर के तौर पर टीम से जोड़ा गया है।          

इस 33 वर्षीय बल्लेबाज ने ट्विटर पर उर्दू के शायर राहत इंदौरी की पंक्तियों के जरिये अपने इरादे जतलाये हैं। उन्होंने पोस्ट किया है, ‘‘कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं, कभी धुएं की तरह हम पर्वतों से उड़ते हैं, ये कैंचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी, कि हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।’’   

      

धवन आस्ट्रेलिया को खिलाफ रविवार को खेले गये मैच के दौरान चोटिल हो गये थे। 

भाषा
नाटिंघम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment